लाउड टॉय न दें: रोते हुए बच्चे को शांत कराने के लिए पेरेंट्स अक्सर उन्हें तेज आवाज वाले खिलौने दे देते हैं. मगर बच्चों के कान काफी सेंसटिव होते हैं. ऐसे में लाउड साउंड टॉय की आवाज से बच्चों के सुनने की क्षमता प्रभावित होती है. इसलिए शोर मचाने वाले खिलौनों को बच्चों के रूम में बिल्कुल न रखें. (Image-Canva)
इलेक्ट्रॉनिक चीजों से है खतरा: छोटे बच्चे अक्सर कमरे में मौजूद वायर, झालर, फोन, टेबल लैम्प और स्विच बोर्ड पर हाथ मार देते हैं, जिससे उन्हें करंट भी लग सकता है. इसलिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बच्चों से दूर रखें. साथ ही कमरे के स्विच बोर्ड और पावर प्लग पर टेप चिपका दें. जिससे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. (Image-Canva)
बेबी वॉकर न छोड़ें: बच्चों को चलने की प्रेक्टिस कराने के लिए पेरेंट्स घर में बेबी वॉकर ले आते हैं. मगर बेबी वॉकर को बच्चों के रूम में न रखें. इससे बच्चा न सिर्फ टकरा कर गिर सकता है बल्कि बच्चे को काफी चोट आने का भी डर रहता है. इसलिए बेबी वॉकर को बच्चों के कमरे में छोड़ने की गलती बिल्कुल न करें. (Image-Canva)
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...
कई मर्दों से अफेयर, कमल हासन से मिला धोखा, फिर पति ने भी खूब ढाया सितम; दर्द भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच