Daughter Care Tips For Father: बेटियों को स्ट्रॉन्ग और सेल्फ डिपेंडेंट बनाना अमूमन सभी पैरेंट्स का सपना होता है, लेकिन देखा जाता है कि ज्यादातर बेटियां पिता के काफी क्लोज होती हैं. ऐसे में पिता अक्सर बेटियों की सुरक्षा को लेकर परेशान रहते हैं और उन्हें सेफ रखने की हर मुमकिन कोशिश भी करते हैं. अगर आप भी बेटी के पिता हैं तो कुछ खास तरीकों से बेटी को सपोर्ट करके आप उसे मजबूत और आत्मनिर्भर बना सकते हैं.
खुद से प्यार करना सिखाएं: बेटी को दूसरों के बारे में सोचने से पहले खुद से प्यार करना सिखाएं. ऐसे में लड़कियों को अपनी काबिलियत का अहसास होता है और वो खुद को किसी से कम नहीं आंकती हैं. (Image-Canva)
फिटनेस टिप्स दें: लड़कियों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए उन्हें बचपन से ही स्पोर्ट और फिटनेस के प्रति जागरूक करें. ऐसे में बच्ची को फेवरेट स्पोर्ट खेलने के लिए प्रोत्साहित करें. साथ ही उसे हर रोज फिजिकल एक्टिविटी करने की सलाह दें. (Image-Canva)
बड़े सपने देखने की दें सलाह: बेटी को बचपन से ही बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे बेटी का मनोबल बढ़ने लगेगा और वो खुद को अत्मनिर्भर बनाने की तरफ अग्रसर रहेगी. (Image-Canva)
केयर करना सिखाएं: पिता अपनी बेटी को खुद की देखभाल करना भी सिखा सकते हैं, जिससे आपकी बच्ची को छोटे-छोटे कामों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही वो अपना ख्याल खुद रखने में भी सक्षम रहेगी. (Image-Canva)
मुकाबले से रखें दूर: बेटी को दूसरों से मुकाबला करने की सलाह बिल्कुल न दें. वहीं बेटी को सभी की मदद करना सिखाएं. जिससे बेटियां हेल्पिंग और हैप्पी पर्सनालिटी बन कर उभरेंगी. (Image-Canva)
साथ में समय बिताएं: बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर आप उन्हें बेहतर तरीके से जान सकते हैं. जिससे आपको न सिर्फ बेटी को मोटिवेट रखने में मदद मिलेगी बल्कि आप बच्ची का सही मार्गदर्शन भी कर सकेंगे. (Image-Canva)
बच्ची पर रखें विश्वास: बच्ची को मोटिवेटेड रखने के लिए पिता का अपनी बच्ची पर विश्वास करना जरूरी होता है. जिससे बेटी का कॉन्फीडेंस बूस्ट होता है और उसकी क्षमताओं का भी विकास होने लगता है. (Image-Canva)
डिसीजन मेकिंग स्किल्स सिखाएं: बच्ची को स्ट्रांग और सेल्फ डिपेंडेंट बनाने के लिए उनमें डिसीजन मेकिंग स्किल्स डेवेलप करना जरूरी होता है. ऐसे में बच्ची के छोटे-छोटे फैसलों की रिस्पेक्ट करें और उनके डिलीजन को नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल न करें. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल...
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल