अक्सर जब भी हम अकेले रहते हैं तो मम्मी-पापा के रूम पर आने का डर लगा ही रहता है. हमेशा एक अजीब से भय के साये में रहते हैं कि अगर पैरेंट्स बिना बताए आ गए तो क्लास लग सकती है. रूम साफ-सथुरा नहीं होने पर डांटेगे या फिर भी किसी चीज पर वो गुस्सा कर सकते हैं. मगर क्या आपको अंदाजा है इसी डर से बचने के लिए एक लड़के ने तो अजीब ही हरकत कर डाली. सुनने में आपको एक पल को यकीन न हो रहा होगा कि मगर हकीकत यही है कि एक लड़के ने एक खौफनाक हरकत कर दी.
आपको सुनकर शायद थोड़ी हैरानी हो, मगर फ्रांस के एक 23 वर्षीय छात्र ने रेनेस आ रही अपने मम्मी-पापा की फ्लाइट को रोकने के लिए एक झूठी खबर फैला दी.
छात्र ने फ्लाइट संख्या पता करके उसमे एनाउसमेंट करवा दी कि प्लेन में बम है. इसके बाद जेट को सुरक्षा कारणों से वापस लौटा दिया गया.
रेनेस के सरकारी अभियोजक ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर देने वाले की पहचान कर ली गई है, जो एक स्टूडेंट है. वह नहीं चाहता था कि फ्लाइट से आ रहे उसके माता-पिता उसने मिलने पहुंचे.
फिलहाल फ्रांस की सरकार ने इस छात्र को हिरासत में लिया है. वहीं ये खबर वायरल होने के बाद सभी लोग हैरत में हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस