हर साल नए साल के जश्न को मनाने के लिए लोग इकट्ठा होकर इसे पूरे उत्साह के साथ मनाते आए हैं. हालांकि इस बार कोरोना के मद्देनजर हालात कुछ अलग हैं. ऐसे में सोशल मीडिया को जरिया बना कर लोग नए साल की आमद का जश्न (New Year 2021 Celebration) मजेदार फोटो, मैसेज एक दूसरे को भेजकर और शेयर करके मना रहे हैं. हालांकि इस बार नव वर्ष की खुशी पर कोरोना (Coronavirus) का असर साफ देखा जा सकता है.
नए साल पर एक ट्विटर यूजर ने बिल्ली की फनी फोटो शेयर की है. इसमें आगे नए साल की मुबारकबाद देते हुए लिखा है कि सभी लोग कोविड मुक्त समाज की कल्पना करें. ओह! मुस्कुराती आंखों के साथ मुस्कुराता चेहरा. Image Credit:twitter/@Metanoia100
नए साल के मौके पर इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है. इसमें शेयर की गई फोटो में कोरोना वैक्सीन को दिखाया गयाा है. Image Credit:Instagram/asishambadip
कोरोना महामारी में नए साल को कुछ फीका बना दिया है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर जो फोटो और शुभकामनाा संदेश शेयर कर रहे हैं उनमें स्टे होम, स्टे सेफ जैसे स्लोगन भी दिए जा रहे हैं. Image Credit:Instagram/2021happynewyears
इस फोटो में भी साफ संकेत है कि बीते साल में कोरोना से बचाव को मास्क जरूरी बना रहा. इसमें नए साल में वैक्सीन की उम्मीद दर्शाई गई है. Image Credit:twitter/@BrTravelerBand