मिलिना डाइकमैन (Milena Diekmann) के बनाए गए हेयर स्टाइल (Hairstyles) सचमुच अद्भुत और अलग होते हैं. यह देखने में बेहद आकर्षक और जटिल नजर आते हैं. यही वजह है कि वे अपनी चोटी गूंथने की अलग शैली की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हैं. इतनी कम उम्र में उनके बनाए हेयर स्टाइल हैरान करने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने अकाउंट हेयर स्टाइलिस्ट ड्रीम (Hairstylist Dream) पर अपने बनाए इन्हीं खास हेयर स्टाइल की फोटो भी पोस्ट की हैं. (फोटो साभार/ इंस्टाग्राम)
मिलिना के प्रशंसक और जो इस तरह के हेयर स्टाइल में रुचि रखते हैं, वे इनको स्टाइलिस्ट ड्रीम पर सीखने की कोशिश करते हैं. वह एक शैली को पूरा करने में लगभग एक घंटे का समय लेती है. बाकी इन जटिल डिजाइन को बनाने पर निर्भर करता है. उसका अपना सबसे पसंदीदा स्टाइल क्रिस-क्रॉस बास्केट बुनाई चोटी है. (फोटो साभार/ इंस्टाग्राम)
सोनीपत में बेरोजगार युवकों ने किया रोड जाम; डीएसपी की गाड़ी रोकी, तस्वीरों में देखें जमकर हुआ बवाल
चिली की ALMA वेधशाला क्यों दोगुनी कर रही है अपनी क्षमता
मार्केट में गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड्स ने इन पैनी स्टॉक्स को किया पोर्टफोलियो में शामिल
होने वाली दुल्हन चुनें इस तरह के फुटवियर, शादी के बाद भी कर सकेंगी इस्तेमाल