अक्टूबर के महीने के आखिर में मौसम से गर्मी कम हो जाती है. घरों के कूलर उठकर रख जाते हैं और ए.सी. चलना बंद हो चुके होते हैं. इसी या अगले महीने के लिए घूमने का प्लान है तो इन जगहों पर जा सकते हैं. इस मौसम में इन जगहों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. खासकर रात में यहां के नज़ारे आपका मन मोह लेंगे.
कच्छ- गुजरात के कच्छ में बनीं हट्स में रात का अनुभव अनोखा होगा. चांदनी रात में यहां के शहरों में भी आप घूम सकते हैं. ये जगहें ठंड की शुरुआत में और अंत में जाने के लायक हैं. तेज ठंड में कच्छ घूमना ठीक नहीं होगा.
पचमड़ी- भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर बसा ये हिल स्टेशन मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है. ज्यादा ठंड में पचमढ़ी जाने से बेहतर ठंड की शुरुआत या आखिर में रोचक रहेगा.
ऋषिकेश- ठंड के वक्त दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए ऋषिकेश बेहतरीन डेस्टिनेशन होता है. ये एडवेंचर का केन्द्र भी है.
हम्पी- कर्नाटक के बेल्लारी जिले में गांव हम्पी कम ठंड में छुट्टियां मनाने के लिहाज से बेहतरीन है. हम्पी ऐतिहासिक जगहों में भी शुमार है. इसके पास का मतंग हिल भी घूमने के लिए शानदार हैं.
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी
SBI का बड़ा ऑफर! आधी कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का दे रहा है मौका