பொங்கல் Pongal 2019 तमिलनाडु में मनाया जाने वाला पोंगल का त्योहार चार दिनों तक चलता है. चौथे दिन कन्या पोंगल मनाया जाता है. 17 जनवरी यानी कि आज तमिलनाडु में कन्या पोंगल मनाया जा रहा है. इसे तिरूवल्लूर के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पूरा परिवार साथ एकत्र होकर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाता है. आइए जानते हैं कन्या पोंगल के बारे में ख़ास बातें.
कन्या पोंगल के दिन महिलाएं घर के द्वार पर चावल के आटे और कई रंगों के संयोजन से खूबसूरत रंगोली बनाती हैं.
इस त्योहार पर घर के मुख्य द्वार को रंग-बिरंगे फूलों और आम के पत्तों से बने तोरण से सजाया जाता है.
सूर्य देव की आराधना कर लोग उनसे विनती करते हैं कि उनके घर-परिवार में कभी धन-धान्य की कमी न हो.
चेन्नई में कॉलेज के छात्रों और छात्राओं ने कुछ इस ख़ास अंदाज में मनाया पोंगल का जश्न. पारंपरिक परिधान में नृत्य करते छात्र-छात्राएं.
पोंगल के दिन जिले में कुछ जगहों पर जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. इसमें लोगों को केवल हाथों से बेकाबू बैलों को काबू करना होता है.
मुम्बई के धारावी में पोंगल के जश्न के लिए गन्ने और हल्दी के साथ तमिल हिंदू लोग. यह त्योहार सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है.