मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने साल 2018 में शादी रचाई थी. प्रियंका की उम्र निक जोनस से 10 साल ज्यादा है. इसके बावजूद यह कपल दुनिया भर में छाया रहता है. दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लगती है और विश्व में दोनों सितारों के करोड़ों फैंस हैं. प्रियंका की उम्र 39 साल और निक जोनस की उम्र महज 29 साल है. यह फिल्म जगत की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है.
अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी ने 2014 में अपने से 17 साल छोटी ह्यूमन राइट्स लॉयर अमाल क्लूनी के साथ शादी की थी. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. इन दोनों की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मशहूर है. जॉर्ज क्लूनी की उम्र 61 साल और अमाल की उम्र 44 साल है. दोनों अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं.
हॉलीवुड के अवॉर्ड विनिंग एक्टर डेनिस क्वेड ने साल 2020 में योगा टीचर लॉरा सेवी के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने अपनी शादी को बेहद सीक्रेट रखा और इसका खुलासा किया था. यह जानकर सभी हैरान रह गए थे. दोनों की उम्र के बीच करीब 40 साल का बड़ा अंतर है. डेनिस की उम्र 68 साल है, जबकि लॉरा की उम्र महज 27 साल है.
अमेरिकी एक्ट्रेस हिलेरी बर्टन और हॉलीवुड प्रोड्यूसर जेफरी डीन मोर्गन की जोड़ी फिल्म जगत की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है. दोनों ने उम्र में बड़ा अंतर होने के बावजूद साल 2019 में शादी की थी. हिलेरी बर्टन की उम्र 39 साल है, जबकि जेफरी डीन मोर्गन 56 साल के हैं. यह जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है.
Zoya Khan PICS: खेसारी लाल संग मांग में सिंदूर लगाए सुहागन बनीं दिखीं एक्ट्रेस जोया खान! यूजर ने दी बधाई
स्पेस में दिखा ऐसा सूर्य ग्रहण, चांद ने ढक लिया आधे से ज्यादा सूरज
Jagannath Rath Yatra 2022: लाखों श्रद्धालु पुरीधाम पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जगन्नाथ रथ यात्रा आज से
Monalisa Pics: भोजपुरी एक्ट्रेस से टीवी की 'डायन' बनीं मोनालिसा ने रेड और ब्लैक आउटफिट में मचाई आफत! देखिए