तोहफे में परफ्यूम देना काफी कॉमन है और लोग ऐसे गिफ्ट पसंद भी करते हैं, लेकिन जब बात पार्टनर को गिफ्ट देने की आती है तो बता दें कि परफ्यूम या किसी तरह का सेंट या बॉडी स्प्रे आदि रिश्ते में दूरी की वजह बन सकता है. ऐसा माना जाता है कि पार्टनर को ऐसे तोहफे देने से कपल्स के बीच का रिश्ता खराब हो सकता है. Image : Canva
पेन देने का कल्चर भी काफी पुराना है, लेकिन रिलेशनशिप में अपने रिश्ते को अगर आप मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को पेन देने से बचें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे तोहफे लेने और देने से रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप फूल, चॉकलेट या अन्य तरह की चीजें ही तोहफे में दें. Image : Canva
हो सकता है कि आपके पार्टनर का फेवरेट कलर ब्लैक हो, लेकिन अगर आप उन्हें तोहफे में ब्लैक कलर का ड्रेस देने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें. काले रंग को शुभ रंग नहीं माना जाता और अगर आप तोहफे में उन्हें ब्लैक कलर की चीजें देंगे तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है. ऐसे में इस रंग के कपड़े को वैलेंटाइन डे के मौके पर तोहफे में ना दें. कहते हैं कि ये रंग कष्ट और दुख का प्रतीक है. Image : Canva
अक्सर पार्टनर अपने हमसफर की पसंदीदा चीजें तोहफे में देने के चक्कर में उन्हें जूते या खूबसूरत हील्स उपहार में दे देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि जूता नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. यह आपको अपने प्यार से दूर करने का काम कर सकता है. वास्तु में भी इस बात की जिक्र की गई है, इसलिए वैलेंटाइंस डे पर अपने पार्टनर को जूते तोहफे में ना दें. Image : Canva (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड