हिंदू धर्म में पान का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों और पूजा पाठ में होता है. पान के पत्तों के जरिए ही भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की जाती है. स्कन्द पुराण में भी इस बात का जिक्र है कि समुद्र मंथन के वक्त देवताओं ने भी पान के पत्ते का प्रयोग किया था. यही वजह है कि धार्मिक आयोजनों में इसका ख़ास महत्व है. जानिए पान के पत्तों से जुड़े कुछ ऐसे टोटके जो करेंगे आपकी हर इच्छा पूरी.
मान्यता है कि बड़े मंगलवार, हनुमान जयंती मंगलवार और शनिवार के दिन पान का बीड़ा बजरंगबली को चढ़ाने वाले भक्त की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. उनके चरणों में बीड़ा अर्पित करने का रहस्य है कि आप उनसे विनती कर रहे हैं कि प्रभु आपके जीवन का बीड़ा (जिम्मेदारी) उठाएं.
अगर आप किसी मनचाही लड़की या लकड़े से शादी करना चाहते हैं लेकिन आपका साथी या उसके घर वाले नहीं मान रहे हैं तो उसके लिए पान के पत्ते की जड़ को घिसकर उसका तिलक अपने माथे पर लगाएं. लड़की और उसके घर वाले आप पर मोहित हो जाएंगे और आपका विवाह तय हो जाएगा.
मान्यता है कि अगर आप किसी को पान दान में देते हैं तो आपके पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं. अगर जातक पान का सेवन करता है तो उसेक पाप बढ़ जाते हैं.
अगर काफी लंबे समय से आपका कोई काम अधर में लटका हुआ है तो और आप उसे लेकर काफी परेशान हैं तो रविवार के दिन घर से बाहर जाते समय अपनी जेब में पान का एक पत्ता रख लें. ऐसा करने से आपके रुके हुए काम बन जाएंगे.
पान को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये सकारात्मक ऊर्जा का वाहक होता है. अगर किसी को नजर लग गई है तो पान के पत्ते में लाल गुलाब की 7 पंखुड़ियां उसमें लपेटकर पीड़ित व्यक्ति को खिला दें.