Happy Propose Day 2023: सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा.. इन शायरी से करें हाल-ए-दिल बयां, रिश्ता बनेगा मजबूत

Valentine Day 2023 Special Shayari: वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो चुका है और 14 फरवरी को 'प्यार का त्योहार' यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने लवर, क्रश या लाइफ पार्टनर को स्पेशल फील कराते हैं और हाल ए दिल बयां करते हैं. इन वेलेंटाइन डे स्‍पेशल शायरियों को आप शेयर कर दिल की बात बयां कर सकते हैं.

First Published: