अप्रैल 2021 में विवाह की शुभ तिथि (Vivah Muhurat 2021 Dates): साल 2020 में 11 दिसंबर शादी का आखिरी मुहूर्त है. इसके बाद से खरमास लग जाएगा जिसके कारण सभी प्रकार के शुभ कार्य 14 जनवरी 2021 तक रुक जाएंगे. संक्रांति के बाद ही शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी. खरमास के बाद गुरु , शुक्र के लगातार अस्त हैं इस कारण जनवरी में केवल एक ही विवाह का शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा शादी के शुभ मुहूर्त अप्रैल माह में हैं. 22 अप्रैल 2021 गुरूवार से शादी के मुहूर्त एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे. अप्रैल में 22 अप्रैल, 24 से लेकर 30 अप्रैल तक का विवाह का शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं इस साल शादी के शुभ मुहूर्त... (photo credit: pexels/🇮🇳Amol Nandiwadeka)
मई में विवाह का शुभ मुहूर्त - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 मई हैं.
नवंबर में विवाह का शुभ मुहूर्त- 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर हैं. (Pic-weddingstoriesphotography)