Shweta Tiwari Look's: कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं. श्वेता इन्स्टाग्राम पर अपने फैंस को एंगेज रखने के लिए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन्स्टाग्राम पर 2 मिलियम से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हैं. श्वेता तिवारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो वेस्टर्न ड्रेसेज (Western Outfit) में कमाल लगती हैं और इंडियन आउटफिट (Ethinic Dress) भी उनकी पर्सनालिटी पर लाज़वाब लगते हैं. श्वेता तिवारी की हर अदा पर उनके फैंस का दिल धड़कता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें आप भी कॉपी कर सकती हैं...(all pic credit: instagram/shweta.tiwari)
श्वेता तिवारी ने वाइट एंड रेड स्ट्राइप क्रॉप टॉप के साथ डेनिम शार्ट स्कर्ट और जैकेट कैरी की है. इसके साथ स्पोर्ट शूज उन्हें स्पोर्टी लुक दे रहे हैं. दोस्तों के साथ घूमने जाते समय आप ये लुक कैरी कर सकती हैं. चाहें तो स्टाइल चेंज करने के लिए स्कर्ट की जगह जींस कैरी कर लें. सरोजिनी में आपको ऐसे टॉप और स्कर्ट 400 रुपये तक में मिल जाएंगे, बशर्ते आपको अच्छे से बार्गेन करना आता हो.
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी