Home / Photo Gallery / lifestyle /विंटर ब्रेक में बर्फबारी का मज़ा लेना है तो इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

विंटर ब्रेक में बर्फबारी का मज़ा लेना है तो इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

Snowfall Places In India: आप अगर विंटर ब्रेक (Winter Break) में दिसंबर-जनवरी के आसपास हॉलिडे मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बार आप बर्फबारी (Snowfall) का भी मजा लेना चाहते हैं तो हमारे यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है. परिवार के साथ इन जगहों पर छुट्टियां बिताने का अलग ही मजा है. हम आपको ऐसी ही कुछ चुनिंदा प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बताएंगे जहां इस विंटर में आप अपना हॉलिडे प्लान कर सकते हैं.

01

मनाली (Manali) - हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. नवंबर में मनाली में पहली बर्फबारी हो चुकी है. आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए मनाली में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

02

अल्मोड़ा (Almora) - अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक कंटोनमेंट शहर है. यहां से हिमालय पर्वत पर बिछी बर्फ की चादर साफ दिखाई देती है. इस दृश्य को देखकर कोई भी इसे जीवनभर नहीं भूल सकता है. यहां देखने के लिए कई प्राचीन मंदिर भी हैं. यहां का 200 साल पुराना लाला बाज़ार भी काफी फेमस है.

03

सोनमर्ग (Sonmarg) - सोनमर्ग भारत और चीन को सिल्क रोड़ से जोड़ने वाला बहुत प्राचीन गेटवे है. विंटर सीजन में यहां की पहाड़ियों पर बर्फ की चादर बिछी होती है. यहां पहुंचकर सिंध नदी का नजारा भी लिया जा सकता है. यह विदेशी पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन है. यहां गडसार लेक, बालटाल वैली, जोजी ला दर्रे को भी देखा जा सकता है.

04

लेह लद्दाख (Leh Ladakh) - आप अगर बाइक राइटिंग के शौकीन हैं और इस बार छुट्टियां घर के बाहर बिताना चाहते हैं तो लेह-लद्दाख का टूर एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा. विंटर सीजन में यहां कई बार भारी बर्फबारी भी होती है. यहां नुब्रा वैली और पेगोंग झील फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां बुद्धिस्ट थीम की काफी होटल्स मौजूद हैं.

05

लावा (Lava) - सर्दियों के मौसम में पश्चिम बंगाल में स्थित लावा में बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकता है. यह जगह टूरिस्टों के लिए स्वर्ग जैसी है. यहां बर्फबारी के बाद पेड़ों पर पड़ी बर्फ इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है. यहां हाइकिंग, स्किइंग और स्नोबोर्डिंग के अलावा बर्ड वॉचिंग भी की जा सकती है.

06

दार्जिलिंग (Darjeeling) - पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. इसे बंगाल का 'मनाली' भी कहा जाता है. यह शहर हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है. यहां से कंचनजंगा का अद्भुत नजारा लिया जा सकता है. ब्रिटिश शासनकाल में दार्जिलिंग समर रिसॉर्ट के तौर यूज किया जाता था.

07

तवांग (Tawang) - तवांग अरुणाचल प्रदेश में स्थित एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यहां घूमने के लिए दिसंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. यहां स्नोफॉल का भी मजा लिया जा सकता है. तवांग अपनी खूबसूरत वादियों और नजारों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां का ऑर्चिड सेंचुरी काफी फेमस दूरिस्ट स्पॉट है.

08

नैनीताल (Nainital) - उत्तराखंड में स्थित नैनीताल चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है. प्रकृति को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां हर साल हजारों पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं. यहां नैनी झील में बोट राइटिंग काफी फेमस है.

  • 08

    विंटर ब्रेक में बर्फबारी का मज़ा लेना है तो इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

    मनाली (Manali) - हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. नवंबर में मनाली में पहली बर्फबारी हो चुकी है. आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए मनाली में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

    MORE
    GALLERIES