Funny jokes: ...जब सर्दी में कोई आवाज लगाने से भी न उठे तो क्या करें? टोनी ने बताया ऐसा तरीका, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
Written by:
Last Updated:
Funny Jokes: हर कोई खुश रहना चाहता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ लाइफ में लोग अक्सर परेशान रहते हैं. चिंता और तनाव हर किसी की जिंदगी में आते हैं, लेकिन जरूरी है आप उनसे कैसे निपटते हैं. बड़े बड़े हेल्थ एक्सपर्ट और योग गुरु भी आज कल की भागमभाग जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. इसके अलावा जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए एक से बढ़कर एक हंसी के हंसगुल्ले लेकर आते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का यह सफर-

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसना-हंसाना भूल गए हैं. इससे दिमाग में तनाव हावी हो रहा है. यही वजह है कि बड़े बड़े हेल्थ एक्सपर्ट और योग गुरु भी भागमभाग जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. (Image- Canva)

मोनी ने टोनी से पूजा जब कोई सुबह-सुबह<br />आवाज लगाने से भी न उठे तो क्या करें.<br />टोनी- उसके कान में जाकर धीरे से कह दो<br />तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं...!
Advertisement

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ,<br />राजू- डॉक्टर साहब लिवल में बहुत दर्द हो रहा है.<br />डॉक्टर- शराब पीते हो ?<br />राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

चिंटू जंगल में जा रहा था, अचानक भालू देखकर<br />सांस रोककर जमीन पर लेट गया<br />ये देखकर भालू आया और चिंटू के कान में बोला<br />भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

नासा ने मिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया पर मिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया...<br />नासा- मिंटू तुम वापस क्यों आए?<br />मिंटू- रास्ते में याद आया कि आज अमावस है, चांद होगा ही नहीं.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
