फैशन का नाम आता है तो सोनम कपूर कभी फ्रेंम से बाहर नहीं हो सकतीं. सोनम ट्रेंड फॉलोवर नहीं, ट्रेंड सेटर हैं. वो जो पहनती है फैशन बन जाता है. सोनम के एक्सपेरिमेंट सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश तक चर्चे में रहते हैं.
भेड़चाल नहीं- ट्रेंड का मतलब ये नहीं आप कुछ भी पहन लें. कपड़ें चुनने से पहले ध्यान रखें कि आप पर क्या सूट कर रहा है. आपका स्टाइल आपकी छवि बनाता है, जो चीज आप पर अच्छी लगे वही आपके फैशन है.
ब्लैक ड्रेस और रेड लिपस्टिक- ब्लैक ड्रेस कभी भी आउट डेटेड नहीं हो सकती. आप इसे पार्टी, डे आउट या इंटरव्यू पर भी पहन सकते हैं. इसके साथ ग्लैमरस लुक के लिए रेड लिपस्टिक लगाएं.
ट्रेडिशनल के साथ नो एक्सपेरिमेंट- आप जो चाहें पहने पर ट्रेडिशनल थीम के साथ एक्सपेरिमेंट ठीक नहीं है. इंडियन पहनें तो ज्वैलरी, शूज और हेयर स्टाइल उससे मेल खाता हुआ होना चाहिए.
हूप्स के लिए दीवानगी- फिल्म हो या रियल लाइफ हूप्स लुक्स में बाउंस लेकर आते हैं. कान में सिंपल मेटेलिक रिंग किसी भी ड्रेस के साथ जमेंगे.
सही मेकअप है जरूरी- कम या ज्यादा, पर मेकअप सही होना चाहिए. आपकी ड्रेस से मेल खाता हुआ और कंप्लीट. सिर्फ आंखे खूबसूरत बनाकर या हेयर स्टाइल से लुक अधूरा ही रहेगा.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार