Home / Photo Gallery / lifestyle /भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन, आपका हनीमून बना देंगे यादगार 

भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन, आपका हनीमून बना देंगे यादगार 

हर किसी को शादी और उसके बाद हनीमून (Honeymoon) परफेक्ट चाहिए होता है. लोग अपने हनीमून के प्लान को कई महीने पहले ही बना लेते है और अच्छी जगह को सेलेक्ट करते हैं. देश भर में कई ऐसी खूबसूरत जगह (Beautiful Place) है जो बेहद खूबसूरत है और लोग वहां पर अपना हनीमून मनाना चाहते है.

01

ऐसे ही कुछ हनीमून डेस्टिनेशन्स (Honeymoon Destinations) के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जो बेहद खूबसूरत है और आप अपने हनीमून के खास पलों को यहां एन्जॉय कर सकते हैं, तो आइये जानते है कुछ खास हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में-

02

समुद्र से 10,000 फीट की ऊंचाई भारत और तिब्बत दो देशों के बीच तवांग स्थित है. यहां पर आपको खूबसूरत पडाड़, झरने, घाटियां और झील देखने को मिलेंगे. जब आप इस जगह में घूमेंगे तो आपको हवाओं की ताजगी और ऊंचे पहाड़ों के बीच से होकर निकलना पड़ेगा. तवांग शहर तक सड़क से पहुंचने का रास्ता कठिन है, लेकिन जैसे ही आप शहर में प्रवेश करेंगे आपको बर्फ की चादर से ढकी चोटियों के नजारें देखने को मिलेंगे. जो आपकी रास्ते की थकान को पल भर में गायब कर देंगे. इसके अलावा इस शहर में ठहरने के लिए अच्छे रिजॉर्ट्स भी मौजूद हैं. अगर आप हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो तवांग आपके लिए एक बेहतर और खूबसूरत जगह हो सकती है.

03

केरल में स्थित मरारीकुलम हनीमून मनाने जा रहे कपल के लिए शानदार जगह है. योग, वॉटर गेम्स, खूबसूरत वादियां इस जगह को बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं. खास बात यह है कि यहां के बीच पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती. सर्दियों के मौसम में यहां पर जाना अच्छा रहेगा. कपल अपने हनीमून को इस खूबसूरत जगह में बेहद खास बना सकते है और इस जगह के अन्य आकर्षणों में शिव मंदिर, कोक्कामंगलम सेंट एपोस्‍ले चर्च, अरूर, अरुतंकल, पूच्‍छाक्कल, पानावली, वेलोरवट्टम और अर्थुंकल हैं. फोटो साभार/यूट्यूब

04

हनीमून के लिए लक्षद्वीप भी बेस्ट जगहों में से एक है. यहां पर कई छोटे-छोटे आइलैंड हैं और यहां के बीच पर ज्यादा भीड़ नहीं होती. जिससे आप अपने पार्टनर के साथ आराम से एन्जॉय कर सकते हैं. लक्षद्वीप में घूमने के लिए अगाती आइलैंड, बंगाराम, कठमठ आइलैंड और कल्पेनी आइलैंड हैं. यहां पर आप अपने हनीमून को स्कूबा डाइविंग, काइट सर्फिंग और कैनोइंग कर के और खास बना सकते हैं. इसके अलावा भी यहां पर कई ऐसी चीजें देखने को है, जो आपके खास पलों को और ज्यादा खास बना देगी.

05

बेरा और जवाई ये नाम थोड़ा विदेशी सा लगता है और ये जगह भी बेहद खूबसूरत है. बेरा और जवाई राजस्थान के पाली शहर में है और ये अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस जगह को तेंदुआ का शहर भी कहा जाता है, लेकिन अब यहां पर तेंदुए कम ही देखने को मिलते है. इस जगह ही खास बात ये है कि यहां हर तरफ पहाड़ और खूबसूरत पेड़ है, जो आपको पलों को खास बनायेंगे. बेरा और जवाई में आपको कई महल भी मिलेंगे, जिसमें मेहमानों के ठहरने की भी सुविधा है. आप बेरा और जवाई को भी अपने हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल कर सकते है. फोटो साभार/विकिपीडिया

  • 05

    भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन, आपका हनीमून बना देंगे यादगार 

    ऐसे ही कुछ हनीमून डेस्टिनेशन्स (Honeymoon Destinations) के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जो बेहद खूबसूरत है और आप अपने हनीमून के खास पलों को यहां एन्जॉय कर सकते हैं, तो आइये जानते है कुछ खास हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में-

    MORE
    GALLERIES