Home / Photo Gallery / lifestyle /how to clean mirror or glass to remove water marks with easy home remedies like alcohol ba...

शीशे पर लग गया है पानी का दाग, 5 क्लीनिंग टिप्स की लें मदद, मिनटों में चमक जाएगा आपका आइना

How to Clean Glass: घर में लगे शीशे पर अक्सर पानी के निशान पड़ जाते हैं. ऐसे में आईने को चमकाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने पड़ते हैं. हालांकि अगर आपके मिरर पर भी हार्ड वॉटर के दाग पड़ गए हैं. तो 5 आसान टिप्स (Glass cleaning tips) की मदद से आप कांच को चुटकियों में बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं. तो आइए जानते हैं शीशा साफ करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में.

01

टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें: शीशे को पोंछने के लिए लोग अक्सर पानी का इस्तेमाल करते हैं. तो कई बार मिरर पर पानी के छींटे पड़ने से भी इस पर पानी के दाग पड़ जाते हैं. ऐसे में कांच को साफ करने के लिए आप टेलकम पाउडर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए शीशे पर टेलकम पाउडर स्प्रे करें और इसे साफ कपड़े से रगड़कर पोंछ दें. इससे शीशा तुरंत चमक जाएगा. मगर ध्यान रहे कि टेलकम पाउडर से पोंछने के बाद शीशे को कुछ देर तक छूने से बचें. वरना इससे आपके कांच पर हाथों के निशान पड़ जाते हैं. (Image-Canva)

02

एल्कोहल से साफ करें: शीशे पर लगा हार्ड वॉटर का निशान मिटाने के लिए आप एल्कोहल की मदद ले सकते हैं. ऐसे में कांच पर एल्कोहल स्प्रे करें. अब इसे साफ कपड़े से रगड़ कर पोंछ दें. इससे शीशे पर लगा दाग मिनटों में रिमूव हो जाएगा और कांच तुरंत साफ दिखने लगेगा. (Image-Canva)

03

अखबार यूज करें: आईने को साफ करने के लिए अखबार का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए सूखे अखबार को मरोड़ कर गोल आकार में बना लें. अब अखबार को ठंडे पानी में डिप करें और फिर शीशे को साफ करें. इससे कांच पर लगा पानी का दाग आसानी से गायब हो जाएगा और आपका आईना चमकने लगेगा. (Image-Canva)

04

सफेद सिरके की मदद लें: शीशे पर लगा निशान मिटाने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में सफेद सिरके को बेकिंग सोडा में मिक्स करके पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को शीशे पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद साफ पानी से मिरर धो लें. इससे घर में लगा शीशा बिल्कुल नया दिखने लगेगा. (Image-Canva)

05

नींबू ट्राई करें: नींबू के रस का इस्तेमाल करके भी आप शीशे को आसानी से क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में नींबू का रस और सफेद सिरका ले लें. अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर मिरर पर छिड़कें और फिर 10 मिनट बाद साफ कपड़े से पोंछ दें. इससे शीशे पर लगा दाग रिमूव हो जाएगा और आपका आईना नया नजर आएगा. (Image-Canva)(

  • 05

    शीशे पर लग गया है पानी का दाग, 5 क्लीनिंग टिप्स की लें मदद, मिनटों में चमक जाएगा आपका आइना

    टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें: शीशे को पोंछने के लिए लोग अक्सर पानी का इस्तेमाल करते हैं. तो कई बार मिरर पर पानी के छींटे पड़ने से भी इस पर पानी के दाग पड़ जाते हैं. ऐसे में कांच को साफ करने के लिए आप टेलकम पाउडर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए शीशे पर टेलकम पाउडर स्प्रे करें और इसे साफ कपड़े से रगड़कर पोंछ दें. इससे शीशा तुरंत चमक जाएगा. मगर ध्यान रहे कि टेलकम पाउडर से पोंछने के बाद शीशे को कुछ देर तक छूने से बचें. वरना इससे आपके कांच पर हाथों के निशान पड़ जाते हैं. (Image-Canva)

    MORE
    GALLERIES