Home / Photo Gallery / lifestyle /tea kettle cleaning tips with easy home remedies to make it new and smell free always how ...

चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल

How to Clean Electric Kettle: चाय को ज्यादा देर तक गर्म रखने के लिए लोग केतली का इस्तेमाल करते हैं. बेशक केतली में स्टोर करने से चाय लम्बे समय तक ठंडी नहीं होती है. मगर चाय की केतली (Electric kettle) जल्दी गंदी भी हो जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोगों के लिए केतली को साफ करना काफी मुश्किल भरा काम होता है. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद लेकर कैटल को चुटकियों में क्लीन कर सकते हैं. केतली में काफी समय तक चाय रखने से न सिर्फ कैटल में चाय के दाग पड़ जाते हैं बल्कि केतली से स्मैल भी आने लगती है. वहीं कई वॉशिंग मेथेड्स अपनाने के बाद भी केतली अंदर से पूरी तरह साफ नहीं होती है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ कैटल क्लीनिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप केतली को आसानी से चमका सकते हैं.

01

सफेद सिरके से करें साफ: केतली को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए केतली में गर्म पानी और सफेद सिरका मिक्स करके डाल दें. अब कुछ समय बाद केतली को साफ पानी से धो लें. इससे कैटल साफ और बदबू फ्री हो जाएगी. (Image-Canva)

02

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल: कैटल को क्लीन और स्मैल फ्री रखने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए केतली में बेकिंग सोडा और पानी भरकर रख दें. अब कुछ समय बाद कैटल को स्क्रब करके साफ पानी से धो लें. इससे केतली तुरंत चमक जाएगी. (Image-Canva)

03

नींबू की मदद लें: कैटल को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी काफी मददगार होता है. इसके लिए केतली में पानी भरकर कटे हुए नींबू डालें. अब कैटल के पानी को कुछ समय तक उबाल लें और फिर केतली में भरा पानी गिराकर इसे साफ पानी से धो लें. इससे कैटल तुरंत क्लीन हो जाएगी. (Image-Canva)

04

लिक्विड डिशवॉश यूज करें: केतली को नॉर्मल साबुन से धोने की बजाए आप डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं. केतली में डिशवॉश लिक्विड डालकर स्क्रब करने से कैटल मिनटों में साफ और चमकदार दिखने लगेगी. (Image-Canva)

05

पानी स्टोर करने से बचें: कुछ लोग कैटल में पानी भरकर रख देते हैं. मगर इससे केतली का हीटिंग एलिमेंट खराब होने लगता है. इसलिए इलेक्ट्रिक कैटल में देर कर पानी भरकर रखने से बचें. (Image-Canva)

06

बाहर से क्लीन करें: केतली को अंदर से साफ करने के साथ-साथ बाहर से भी इसकी सफाई करना जरूरी होता है. इसके लिए कम से कम हफ्ते में एक बार कैटल को बाहर से क्लीन जरूर करें. इससे आपकी केतली नई और चमकदार नजर आएगी. (Image-Canva)

07

रनिंग टैप से दूर रखें: कई बार केतली को साफ करते समय लोग इसे नल के नीचे रख देते हैं. ऐसे में नल का पानी डायरेक्ट कैटल के हीटिंग एलिमेंट को हिट करता है. जिससे आपकी केतली खराब होने का डर रहता है. इसलिए केतली को रनिंग टैप के नीचे भूलकर भी न रखें. (Image-Canva)

  • 07

    चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल

    सफेद सिरके से करें साफ: केतली को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए केतली में गर्म पानी और सफेद सिरका मिक्स करके डाल दें. अब कुछ समय बाद केतली को साफ पानी से धो लें. इससे कैटल साफ और बदबू फ्री हो जाएगी. (Image-Canva)

    MORE
    GALLERIES