शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में हर कपल्स की ख्वाहिश होती है कि वे अपनी शादी को यादगार बनाए. उनकी शादी में सब कुछ परफेक्ट हो. इसलिए हम आपकी मैरिज को शानदार और भव्य बनाने के लिए बता रहे हैं कुछ ऐसे खास डेस्टिनेशन,जहां कम बजट आप अपनी शादी को स्पेशल बना सकते हैं.
मुंबई से पुणे की कुछ दूरी पर बसा लवासा एक हिल स्टेशन है, जिसे वेस्टर्न घाट्स पर वरसगांव बांध के पास बनाया गया है. यहां के खूबसूरत हरे भरे पहाड़ और लेक के नजारे मन मोह लेने वाले हैं. पुणे से महज 65 किलोमीटर और मुंबई से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह आपकी शादी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.
केरल ड्रीम वेडिंग के लिए यह जगह सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. दरसल यहां बसा अलेप्पी सबसे खास और खूबसूरत हैं. यहां बीच, बैकवॉटर, लगून के बीच सजा हुआ अलेप्पी वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा.
मांडू या माण्डवगढ़ मध्यप्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह जगह अपने खूबसूरत किले और लंबे-हरे पहाड़ों के लिए मशहूर है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद अच्छा ऑप्शन है. पहाड़ों और किलों के बैकड्राप में कम कीमत में बेहतरीन वेडिंग रखी जा सकती है.
अगर आप नेचर लवर हैं तो शादी के लिए जिम कॉर्बेट सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. उत्तराखंड में मौजूद यह पार्क बहुत बड़ा और शानदार है, जहां आप अपनी मनपसंद के हिसाब से डेकरोशन करवाकर शादी को रॉयल फीलिंग दे सकते हैं.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान