Romantic Places: हनीमून के लिए दिलवालों की दिल्ली किसी से कम नहीं, ये टॉप 5 जगह हर पल को बना देते हैं यादगार
Last Updated:
Delhi Romantic Honeymoon Places: देश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप शादी के बाद एक दूसरे के साथ हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आप दिल्ली में भी घूम सकते हैं. क्योंकि दिल्ली में हनीमून की एक नहीं बल्कि आपको कई लोकेशन मिलेंगी. आज हम उन्हीं जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. दिल्ली के टॉप 5 हनीमून डेस्टिनेशन जगह ये हैं.

राजधानी दिल्ली में जो भी प्रेमी जोड़े या शादीशुदा जोड़ियां आती हैं. वह दिल्ली की यात्रा को यादगार बनाने के लिए इंडिया गेट जरूर जाती हैं. क्योंकि इंडिया गेट के आसपास खूबसूरत पार्क, राष्ट्रपति भवन है. इसके अलावा आसपास यहां अच्छे रेस्टोरेंट भी आपको मिल जाएंगे.

दिल्ली की दूसरी सबसे रोमांटिक जगह अग्रसेन बावली मानी जाती है. यह कनॉट प्लेस के पास स्थित है. यहां पर सलमान खान ने सुल्तान फिल्म की शूटिंग की थी. जबकि आमिर खान ने भी अपनी फिल्म पीके की शूटिंग यहां की थी. तब से ये जगह और मशहूर हो गई है.
Advertisement

हनीमून डेस्टिनेशन में तीसरी सबसे मशहूर जगह कुतुबमीनार है. यह खंडहर के लिए मशहूर है. इसके अलावा यहां पर हरियाली भी है. यहां कई ऐसी खूबसूरत पुरानी चीजें हैं, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. ऐसे में आप एक बार यहां भी घूम सकते हैं.

चौथी दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगह लोधी गार्डन है. यहां पर झील भी आपको देखने को मिलेगी. इसके अलावा यहां पर खूबसूरत पेड़ हैं. यह जगह दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है. लोधी गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
