ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों एक ट्रेंड चर्चा में है. सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया की कई महिलाओं ने अपनी खुली हुई बांह की फोटो साझा की हैं. आइए जानते हैं कि महिलाएं अपनी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर क्या जताना चाहती हैं.
इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, असल में ये मामला शुरू हुआ ऑस्ट्रेलिया की संसद से, जब एक महिला पत्रकार पैटरिसिया कारवेलस (Patricia Karvelas) को संसद में शॉर्ट स्लीव पैंटसूट पहनने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस ड्रेस में उनकी बाहें खुली हुई थीं.
इसपर अन्याय का शिकार हुईं महिला महिला पैटरिसिया कारवेलस ने अपने ट्विटर (twitter) अकाउंट पर इसी ड्रेस में अपनी बांह दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की और अपने साथ हुए अन्याय की पूरी दास्तान बयां कर डाली.
महिला पत्रकार पैटरिसिया कारवेलस ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया, ' एक शख्स ने मुझसे आकर कहा कि इस ड्रेस में आपके कंधे काफी नजर आ रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि आप इन्हें ढंक लीजिए. साथ हे मुझे संसद से बाहर जाने के भी निर्देश मिले.'
महिला पत्रकार पैटरिसिया कारवेलस के ट्विटर पर फोटो शेयर करते ही कई महिलाओं ने उनको सपोर्ट करते हुए अपनी खुली हुई बाहों की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली. इसके बाद तो ये ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया की संसद ने इस सिलसिले में अपनी वेबसाइट पर सफाई पेश करते हुए लिखा, ' ड्रेस का स्टैंडर्ड जजमेंट का एक तरीका है. ट्राउजर, जैकेट, और टाई संसद में महिलाओं का लिबास होना चाहिए.' संसद की तरफ से ऐसे बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के एक बड़े तबके ने इस बात का विरोध करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं.'
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी
SBI का बड़ा ऑफर! आधी कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का दे रहा है मौका