घूमना-फिरना शायद ही किसी को नपसंद हो, पर कई बार ज्यादा खर्च हो जाने की वजह से मजा जरा किरकिरा सा हो जाता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन तरीकों के बारे में, जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने टूर का मजा किरकिरा होने से बचा सकते हैं.
पहले से तैयारी करें, जरूरी सामान साथ रखें: ये बेहद महत्वपूर्ण है. कई बार हड़बड़ी में सामान छूट जाता है, और फिर टूर पर जाकर उसी छोटे से काम के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.
कपड़ों को सीजन से पहले खरीदें: अगर आपको गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना है, तो सर्दियों में जब सेल चल रही हो, तभी कपड़ें खरीद लें. इससे एक तो क्या पहनना है, वो पहले से तय हो जाता है, दूसरे लगभग आधे पैसे कपड़ों की खरीददारी से बच जाते हैं. सेल में कपड़ों को लेने से सामान सस्ता भी काफी पड़ता है.
ऑफ सीजन में जाएं घूमने: ये अच्छा तरीका है. मसलन पहाड़ों पर घूमना है, तो तेज गर्मी का इंतजार न करें. उससे पहले ही जाएं या मौसम को खुशगवार होने दें. इससे अपनी पसंद की जगह आपको भीड़ भी कम मिलेगी, साथ ही ऑफ सीजन होने के चलते कई तरह के डिस्काउंट भी मिल जाएंगे.
कम सामान रखें: ये बेहद महत्वपूर्ण है. आप टूर पर ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो परेशानी तो बढ़ती ही है, साथ ही उसके किराए में भी ज्यादा खर्च हो जाता है.
बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो फैमिली इंश्योरेंस भी कराएं: कई बार टूर पर तबियत खराब होने पर जेब एकदम खाली हो जाती है. ऐसे में कम पैसों में समय पर इंश्योरेंस पॉलिसी ले लें. बेहतर रहेगा.
अपनी गाड़ी की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम इस्तेमाल करें: टूर पर अपने कार का इस्तेमाल कम से कम करें. क्योंकि एक तो पेट्रोल का खर्च, ऊपर से पार्किंग के पैसे और फिर कहीं गाड़ी फंस गई तो परेशानी अलग. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का फायदा उठाएं.
होटल बुक करने से बचें: ये तरीका बेहतर रहेगा. होटल बुक करने की जगह आप किसी हेस्ट हॉउस में रुकने को तरजीह दें. या किसी अपॉर्टमेंट को किराए पर लें. ये कई गुना सस्ता भी पड़ेगा.
घूमने की जगह की अच्छी जानकारी लें: कई बार टूर पर गए लोग भटक जाते हैं. ऐसे में उस जगह की बेहतर जानकारी आपको फालतू की तकलीफ से बचाएगी.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी