कैंडिल्स लगाने से घर में एनर्जी का संतुलन बना रहता है. ये नेगेटिव एनर्जी को दूर करके उसे पॉजिटिव एनर्जी में बदल देते हैं. वास्तु के अनुसार अग्नि की दिशा दक्षिण होती है. इसलिए घर में मोमबत्ती लगाने के लिए आपको दक्षिण दिशा का ही चुनाव करना चाहिए.
कहते हैं कैंडिल्स से निकलने वाली एनर्जी नेगेटिव एनर्जी को काट देती है जिससे पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही बढ़ जाती है. दिशाओं के अनुसार रंग चयन करके कैंडल्स लगाने से उस दिशा के शुभ फल प्राप्त होते हैं.
मान्यता है कि पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडिल्स लगानी चाहिए, इससे जीवन की गति बनी रहती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
पश्चिम दिशा में सफेद रंग की कैंडिल्स और उत्तर दिशा में काले रंग की कैंडिल्स लगाना अच्छा माना जाता है.
वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में सफेद रंग की कैंडिल्स नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में पीले रंग की कैंडिल्स, ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद रंग की कैंडिल्स लगानी चाहिए.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार