भवन निर्माण कराते समय घर के वास्तु का ख़ास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि यदि घर में वास्तु संबंधित कोई कमी या दोष बाकी रह जाए तो गृहस्वामी को आए दिन काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. जीवन में कई परेशानियों का सामना करने के बावजूद ऐसा होता है जब हम वास्तु दोष के प्रभाव से अनजान होते हैं क्योंकि हमें इसकी ठीक प्रकार से जानकारी नहीं होती है. किसी जानकार व्यक्ति के बताने पर ही हमें घर में वास्तु दोष का पता चलता है.
बाथरूम घर का सबसे अहम हिस्सा है. यदि इसका वास्तु सही न हो तो जीवन में कई प्रकार की विपदाएं सामने आती हैं. आइए जानते हैं कि बाथरूम का निर्माण कराते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
आज के समय में जगह की कमी के चलते लोग बाथरूम और टॉयलेट कंबाइंड ही बनवाना पसंद कर रहे हैं जबकि वास्तु के मुताबिक़ ऐसा करना गलत है. वास्तु के अनुसार, बाथरूम उत्तर एवं पूर्व दिशा में वहीं टॉयलेट दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए. इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि टॉयलेट जाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा में न हो क्योंकि यह सूर्य की दिशा है. टॉयलेट जाते समय आपका मुंह दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कभी भी बाथरूम का दरवाजा खुलते ही सामने शीशा नहीं होना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. दरअसल, शीशे से टकराकर बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा घर में चली जाती है जिस कारण घर के सदस्य इससे प्रभावित होते हैं.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, बाथरूम का नल हमेशा ठीक से बंद करना चाहिए ताकि पानी टपकता न रहे. अतः जब भी नल मिस हो जाए तो इसे तत्काल ठीक कराना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पानी के टपकने के साथ ही घर की लक्ष्मी (धन) भी घर से बाहर चली जाती है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कभी भी स्नानघर में नहाने वाली बाल्टी को खाली नहीं रहने देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन का अपव्यय होता है. पानी धन का प्रतीक माना जाता है अतः बाल्टी हमेशा पानी से भरी रहनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार