घर को वास्तु के अनुसार बनाने के कई लाभ हैं. इससे न केवल नेगेटिव एनर्जी घर के बाहर रहती है बल्कि घर में बरकत भी बनी रहती है. पैसा, भाग्य और शांति, सभी घर की ओर रुख करते हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जो आपको नया घर बनाते समय विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए.
ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक घर कितना भी अच्छा हो, अगर उसमें वास्तु दोष है तो फिर वह रहने का लायक नहीं रह जाता है. वहीं अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो इससे बचा सकता.
परिवार के मुखिया और उसकी पत्नी का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम या फिर पश्चिम-दक्षिण में हो. रसोई घर भी दक्षिण-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम की ओर होना चाहिए.
रसोई घर को अगर वास्तु के हिसाब से बनाया जाए तो भोजन स्वादिष्ट और लोगों की सेहत भी बनी रहती है.
घर का मुंह, उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए. जिस प्लॉट पर घर बने वह कम से कम वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए.
घर पुराने मलबे से न बनवाएं. इसमें नकारात्मक ऊर्जा रहती है. पुरानी मलबे में जादू-टोने का भी चक्कर हो सकता है.
'जीरो' से लेकर 'तीस मार खां' तक, इन फिल्मों में नहीं चला सलमान खान के कैमियो का जादू
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS