अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी काम में अपना पूरा योगदान देने के बावजूद भी वो काम पूरा नहीं हो पाता है. शास्त्रों की मानें तो अगर कई बार ऐसा होता है तो इसका कारण कोई वास्तु दोष भी हो सकता है. अगर घर में कोई वास्तु दोष है तो न केवल घर के सदस्यों के प्रमोशन में दिक्कत आएगी बल्कि उनके दैनिक जीवन में भी कई परेशानियां बनी रहेंगी.
- वास्तु के मुताबिक़, घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. यह दिशा धन से सम्बंधित है. इस दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए.
- वास्तु के मुताबिक़, घर में खराब और बंद हो चुकी घड़ियों को भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
- वास्तु के मुताबिक़, अगर आपने दान के लिए कुछ निकाला है या ऐसा कुछ सोचा है तो उसे तत्काल दान कर देना चाहिए . इसे ज्यादा दिन तक घर में संचित नहीं करना चाहिए.
- वास्तु के मुताबिक़, घर में कभी भी खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में दरिद्रता और अपयश आता है.
- वास्तु के मुताबिक़, पलंग के नीचे कभी भी कोई सामान या जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर के लोग बीमार रहते हैं और काफी परेशान भी रहते हैं.
- वास्तु के मुताबिक़, कभी भी मकान के उत्तर- पूर्वी कोनों में भारी मूर्तियां स्थापित नहीं करनी चाहिए. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है.
- वास्तु के मुताबिक़, कभी भी घर में कांटेदार और बोनसाई पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है.