वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन के हर पहलू से जुड़ी बातों का जिक्र किया गया है और उसका समाधान भी सुझाया गया है. जॉब करने वालों या कारोबारियों के लिए भी वास्तु शास्त्र में कुछ बेहद जरूरी उपाय बताते गए हैं जिन्हें अपनाकर ने केवल आप अपने करियर में तरक्की कर सकते हैं बल्कि यश भी पा सकते हैं.
घर से बाहर जाते समय हमेशा मात पिता के पैर छूना न भूलें. पुराणों के अनुसार, माता पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ा होता है.
अगर आप हड़बड़ी में ऑफिस या बाहर के लिए निकल रहे हैं तो भगवान के सामने सिर झुकाकर और फूल अर्पित कर सच्चे मन से उनसे प्रार्थना करें. आपके संकट टल जाएंगे.
घर की छत पर पक्षियों के किए दाना-पानी जरूर रखें. ऐसा करने से आपने घर में सौभाग्य आता है और आपको करियर में भी तरक्की मिलती है.
अगर आप ऑफिस के किसी जरूरी काम या साक्षात्कार के लिए निकल रहे हैं तो घर से गुड़ और पानी पीकर निकलें. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है.
ऑफिस निकलने से पहले माथे पर रोली का तिलक जरूर लगाएं. ऐसा करने से आप काफी आकर्षक लगते हैं और आपके काम बनते हैं.
दिल्ली से लेकर मुंबई तक कोरोना ने बिगाड़े हालात, भयावह तस्वीरें आईं सामने
Climate change के कारण हो रहा है भारतीय मानसून ताकतवर और अनियमित
IPL 2021 : ललित यादव 2 बार 6 गेंदों पर लगा चुके हैं 6 छक्के, 40 ओवर के मैच में जड़ा दोहरा शतक
पहली बार दिखा राधिका मदान का इतना बोल्ड अवतार, एक के बाद एक वायरल हुईं PHOTOS