घर में भगवान का मंदिर स्थापित करने से जहां पूरे घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है वहीं खुशहाली और सुख-संपदा भी आते हैं. वास्तु के अनुसार अगर बच्चों के स्टडी रूम में कुछ ख़ास चीजें रखीं जाएं तो उन्हें करियर में काफी सफलता मिल सकती है और वो काफी प्रगति करते हैं.
वास्तु के अनुसार, बच्चों के स्टडी रूम में मां सरस्वती के वाहन हंस की मूर्ति रखना बेहद शुभ माना गया है. इसे रखने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है.
वास्तु के अनुसार, बच्चों के स्टडी रूम में मोर पंख रखना चाहिए, इससे बहुत तेजी से उनकी बुद्धि विकसित होती है.
वास्तु के अनुसार, बच्चों के स्टडी रूम में कमल का फूल रखने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कमल का फूल मां सरस्वती को अतिप्रिय है क्योंकि ये उनका निवास स्थान है.
वास्तु के अनुसार, स्टडी रूम में बच्चों की टेबल पर मां सरस्वती की मूर्ती रखनी चाहिए. ऐसा करने से उनका करियर सफल होता है और वो प्रगति करते रहते हैं.
वास्तु के अनुसार, बच्चों के स्टडी रूम में मां सरस्वती का वाद्ययंत्र वीणा रखना चाहिए. इससे बच्चे काफी क्रिएटिव होते हैं.