प्रवेश द्वार पर जो पर्दा लगा है उसमें घुंघरू बांधे, यह बहुत शुभ होता है. एक पात्र में पानी लेकर उसमें बहुत थोड़ी सी हल्दी मिलाएं उसके बाद पान या फिर आम के पत्ते से प्रवेश द्वार और पूरे घर में छिड़काव करें. कहते हैं ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं.
घर में सुबह के समय और शाम को दीया जरूर जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी आती है.
घर की उत्तर दिशा में आशीर्वाद मुद्रा में हनुमान जी का चित्र लगाएं. ऐसा करने से शत्रु दूर रहते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की दो प्रतिमाएं लगाएं. एक प्रतिमा का मुख अंदर की ओर और दूसरी प्रतिमा का मुख बाहर की ओर होना चाहिए ताकि गणेश जी की पीठ के दर्शन न हो.
घर में टूटी चीजें खासकर टूटा हुआं कांच बिल्कुल भी न रखें. घर में मौजूद आईना गोल नहीं होना चाहिए.
पानी में नमक डालकर घर में पोंछा लगाएं. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है. पोंछा लगाने के बाद पानी को घर के बाहर जाकर उड़ेलें. (Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल