Home / Photo Gallery / lifestyle /vat savitri vrat 2022 mehndi designs henna hd photos anjsh

वट सावित्री के दिन हाथों पर सजाएं 'साजन के नाम की मेहंदी', खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Vat Savitri Mehndi Designs: कई महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती हैं और उस दौरान अच्छे से सजती-संवरती भी हैं. 30 मई को पड़ने वाले इस पावन व्रत पर महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाएंगी. अगर आपका भी यही प्लान है, तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत डिजाइन्स का कलेक्शन ले कर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

01

वट सावित्री के व्रत से एक दिन पहले कई महिलाएं अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी लगवाती हैं. अगर आप बिल्कुल भरी-भरी या बिल्कुल ही हल्की मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो इस तरह फुल फिंगर डिजाइन और हाथ पर बेल बनवा सकती हैं. इसके साथ आप मेडिक्योर करवा कर हाथों पर ड्रेस से मैचिंग की नेल पॉलिश भी लगा सकती हैं. (Image- Instagram/mehndibykashe)

02

अगर आप शादी के बाद पहली बार वट सावित्री का व्रत रखने वाली हैं, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. ये आपके हाथों को खूबसूरत बना देगा. आप ऐसा या इससे मिलता-जुलता डिजाइन पैरों पर भी बनवा सकती हैं. (Image- Instagram/mehandibytanzeela)

03

कई महिलाएं दोनों हाथों पर अलग-अलग मेहंदी डिजाइन बनवाती हैं, लेकिन अगर आप सेम-टू-सेम डिजाइन रखना चाहती हैं, तो इस तस्वीर में दिखाए गए मेहंदी डिजाइन को बनवाएं.(Image- Instagram/shabnam_mehendi_kochi)

04

इस तरह का मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर यकीनन चार चांद लगा देगा. वट सावित्री व्रत के लिए आप इसे ही कॉपी करें. (Image- Instagram/henna_by_abayahgirl)

05

अगर आपको फूल-पत्तियों वाले मेहंदी डिजाइन्स बहुत पसंद है, तो आप ये डिजाइन ही बनवाएं. (Image- Instagram/mehndiholic._)

  • 05

    वट सावित्री के दिन हाथों पर सजाएं 'साजन के नाम की मेहंदी', खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

    वट सावित्री के व्रत से एक दिन पहले कई महिलाएं अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी लगवाती हैं. अगर आप बिल्कुल भरी-भरी या बिल्कुल ही हल्की मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो इस तरह फुल फिंगर डिजाइन और हाथ पर बेल बनवा सकती हैं. इसके साथ आप मेडिक्योर करवा कर हाथों पर ड्रेस से मैचिंग की नेल पॉलिश भी लगा सकती हैं. (Image- Instagram/mehndibykashe)

    MORE
    GALLERIES