घर में बिछाएं कारपेट: जब बच्चे नया-नया चलना सीख रहे हैं, तो घर में कारपेट या चटाई बिछाकर बच्चों को चलाना सिखाएं. ध्यान रहे बच्चों को चिकनी या दरदरी ज़मीन पर बिल्कुल ना उतारें. चिकनी ज़मीन पर जहां बच्चों के फिसलने का डर रहता है, वहीं उबड़-खाबड़ ज़मीन से बच्चों के नाजुक पैरों में चोट भी लग सकती है. Image/ Canva
पैरों की मालिश है ज़रूरी: वैसे तो छोटे बच्चों की मासंपेशियों को मजबूत बनाने के लिए पूरे शरीर की मालिश करना ज़रूरी होता है, मगर बच्चों के चलना सीखने पर हर रोज उनके पैरों की मालिश ज़रूर करें. इससे बच्चों के पैर उनके शरीर के भार को संभालने में सक्षम होते हैं और बच्चे जल्दी चलने लगते हैं. साथ ही मालिश के लिए डॉक्टर की सलाह पर किसी अच्छे तेल का चुनाव करना ना भूलें.
चलने में करें सहायता: जब आपका बच्चा पहली बार चलना सीख रहा हो, तो उसे आपकी मदद की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है. ऐसे में बच्चे को हाथ पकड़ कर धीरे-धीरे चलना सिखाएं. बच्चे को हर रोज थोड़ी देर चलने की प्रैक्टिस कराने से कुछ ही दिनों में आपका बच्चा अच्छे से चलना सीख जाएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
मौनी रॉय ने कुछ इस अंदाज में उठाया मॉनसून का लुत्फ, बारिश में भींगते शेयर कीं PICS
IND vs ENG: ऋषभ पंत के 100 छक्के पूरे, सचिन के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, टीम इंडिया को संभाला
Photos: पुरी में रथयात्रा उत्सव का शुभारंभ, 'जय जगन्नाथ' के उद्घोष से गूंज उठा आसमान
जॉनी बेयरस्टो के पिता थे क्रिकेटर, डिप्रेशन की वजह से की खुदकुशी, इंग्लिश खिलाड़ी ऐसे निकला सदमे से