Yearender 2020: कोरोना के कहर से शुरू हुआ साल 2020 अब बाय-बाय बोलने वाला है. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की वजह से यह साल काफी उथल-पुथल से भरा रहा और इस साल ने हम सबके जीवन को काफी प्रभावित भी किया. कोरोना काल ने हमारे लाइफस्टाइल (Lifestyle) को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. यानी जीवन जीने का एक नया तरीका हमने सीखा है. कोरोना काल में कई हेल्थ प्रोडक्ट्स काफी डिमांड में रहे और लोगों ने इसका बहुतायत से इस्तेमाल भी किया. आइए जानते हैं कि साल 2020 के गुजरने से पहले कि इस साल किन हेल्थ प्रोडक्ट्स के भरोसे हम कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं...
मास्क: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से बचने के लिए मास्क साल 2020 में हाई डिमांड में रहे. साल की शुरुआत में जब कोरोना वायरस के कुछ केस भारत में मिलने शुरू हुए तो बाजार में N95 मास्क काफी महंगे हो गए थे और कुछ समय बाद तो मानो गायब ही हो गए थे. WHO ने भी मास्क को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस निकाली थीं. मसलन- ट्रिपल लेयर मास्क कोरोना से लड़ने के लिए काफी मुफीद बताए गए थे. वहीं मास्क को धोने और साफ करने के लिए भी कई एहतियाती टिप्स बताए गए थे.
सैनेटाइजर: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से में इस साल सैनेटाइजर दूसरे नम्बर पर रहा. WHO और कई अन्य हेल्थ websites के अनुसार, अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से हाथ साथ करने से कोरोना वायरस का प्रभाव काफी कुछ निष्क्रिय हो जाता है. यही वजह है कि बाहर से घर आने के बाद कुछ लोग जहां सीधे सैनेटाइजर की तरफ लपकते हैं तो वहीं कुछ साथ में हैण्ड सैनेटाइजर लेकर भी घूमते हैं ताकि हर समय कोरोना से बचाव किया जा सके.
हैंड वाश: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों ने इस साल अच्छी तरह से हाथ धोने की आदत को भी अपने जहन में उतारा. ऐसे में कुछ मेडिकेटेड हैंड वाश का इस्तेमाल भी साल 2020 में काफी बेहतर तरीके से हुआ. लोगों ने सुरक्षा के लिए अच्छी तरह से हाथ धोने की आदत डाली.
ग्लव्स: कोरोना से बचाव के लिए कई लोगों ने ग्लव्स भी इस्तेमाल किए. कई बार अनजाने में ही लिफ्ट का बटन ऑन करना हो या ATM मशीन से पैसे निकालना कोरोना से बचने के लिए यूज एंड थ्रो ग्लव्स भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसे लोगों ने इस साल जमकर इस्तेमाल किया है.
इम्यूनिटी बूस्टर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मार्केट में जहां कई तरह के इम्यूनिटी बूस्टर सामने आए वहीं काढ़ा और विटामिन सी की गोलियों का भी बहुतायत से इस्तेमाल हुआ. इम्यूनिटी बूस्टर ने कोरोना से बचने के लिए लोगों की रोग प्रतिरोशक क्षमता को बढ़ाया.
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड : महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया शुरू, देखें तस्वीरें