Home / Photo Gallery / literature /meta theatre awards 2023 namak best hindi play world theatre day vishv natak diwas

Meta Theatre Awards 2023: भूख से लड़ती तीन महिलाओं की दर्द भरी दास्तां है नाटक 'नमक'

नई दिल्ली के मंडी हाउस में इन दिनों महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स यानी मेटा धूम मचाए हुए है.

01

मेटा थिएटर फेस्टिवल की शुरूआत श्रीनिवास बीसेट्टी द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक 'नमक' से हुई. कमानी सभागार में मंचित 'नमक' ने कई बार मार्मिक दृश्यों और संवादों से पूरे वातावरण को भाव-विभोर कर दिया.

02

‘नमक’ नाटक की कहानी एक महिला और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है. गरीबी से जूझती एक मां अपनी बेटियों को कहानियां सुनाकर चावल के स्थान पर नमक खिलाकर अपनी बच्चियों का पेट भरती है.

03

‘नमक’ नाटक के माध्यम से महामारी के दौरान अपनी अक्षमताओं को छिपाने के लिए राष्ट्रवाद का इस्तेमाल करती सरकार पर भी तीखा कटाक्ष किया गया है. क्योंकि सरकार की अक्षमताओं की कीमत गरीबों और भूखे लोगों को चुकानी पड़ती है.

04

‘नमक’ नाटक को महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस नाटक को बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट प्रोडक्शन का अवार्ड प्रदान किया गया है. नाटक में मुख्य किरदार निभाने वाली अवंतिका गौतम और बड़ी बेटी के रूप में अंकिता जैन को श्रेष्ठ महिला अदाकार का सम्मान दिया गया.

05

‘नमक’ नाटक के प्रदर्शन से पहले महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स पनिंग रिसेप्शन में ‘स्टेज एंड डिजाइन’ विषय पर एक सत्र चर्चा हुई. इसका संचालन संजॉय के.रॉय ने किया. मंच पर उपस्थित ज्यूरी सदस्य अमल अल्लाना, अरुंधति नाग, ब्रूस गुथ्री, नीलम मानसिंह चौधरी, मोहन अगाशे, शेरनाज़ पटेल और सुनीत टंडन ने रंगमंच से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे.

06

मेटा थिएटर फेस्टिवल में रंगमंच और फिल्मों से जुड़ी मशहूर हस्तियां शिरकत कर रही हैं. कार्यक्रम में चर्चित अभिनेता आदिल हुसैन, एमके रैना, टीमवर्क के प्रमुख संजॉय के.रॉय और फिल्म अभिनेत्री अरुंधति नाग एकसाथ.

  • 06

    Meta Theatre Awards 2023: भूख से लड़ती तीन महिलाओं की दर्द भरी दास्तां है नाटक 'नमक'

    मेटा थिएटर फेस्टिवल की शुरूआत श्रीनिवास बीसेट्टी द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक 'नमक' से हुई. कमानी सभागार में मंचित 'नमक' ने कई बार मार्मिक दृश्यों और संवादों से पूरे वातावरण को भाव-विभोर कर दिया.

    MORE
    GALLERIES