Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /bageshwar dham photos dheerendra krishna shastri divya darbar in mira road mumbai baba sha...

PHOTOS: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुंबई वालों के लिए शेयर की खुशखबरी, जानिए कहां लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 18 मार्च को मुंबई में लगेगा. बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि 18 मार्च को दिव्य दरबार लगेगा और 19 मार्च को आशीर्वचन होंगे. बता दें, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई महीनों से कई शहरों में दिव्य दरबार लगा रहे हैं. इसी दौरान नागपुर में लगाया गया दिव्य दरबार विवादों में आ गया था. (तस्वीरें साभार twitter@bageshwardham)

01

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने नए वीडियों में कहा है, 'जय सियाराम, बागेश्वर धाम की जय, सिद्ध गुरू भगवान श्री संन्यासी बाबा की जय. मुंबईवासियों के लिए पुनः बड़ी खुश खबरी है. वहां बागेश्वर बालाजी की कृपा से 18 मार्च को एक दिवसीय दिव्य दरबार लगने जा रहा है. 19 मार्च को आशीर्वचन होगा. यह आयोजन सेंट्रल पार्क मैदान, एसके स्टोन, मीरा रोड (ईस्ट) मुंबई में होगा.

02

धीरेंद्र ने वीडियो में कहा कि आना तो एक बहाना है, असलियत में सबको बालाजी का बनाना है. गौरतलब है कि हाल ही में उनका दरबार मध्य प्रदेश के कई शहरों में आयोजित किया गया. महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम पर ही 5 दिवसीय कार्यक्रम हुआ. इसमें 125 कन्याओं की शादी कराई गई. इसी कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए महायज्ञ हुआ.

03

बता दें, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फैन फॉलोइंग पूरे देश में लगाता बढ़ रही है. हाल ही में जनता उस वक्त हैरान हो गई, जब उन्होंने एक गरीब महिला की मदद की. महिला ने मंच पर कहा, 'मेरे पास किराया तक नहीं था यहां आने का. कान के गहने गिरवी रखकर दिव्य दरबार आई हूं. गरूजी मैं क्या बताऊं, मेरे घर की कंडीशन क्या है. मेरी नौकरी भी छूट गई.'

04

महिला की यह बात सुनते ही बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भावुक हो गए और जब महिला का पर्चा भी निकाला तो उसमें भी यहीं बातें लिखी हुईं थीं. इसके बाद उन्होंने महिला को गहने छुड़ाने के लिए कुछ रुपये भी दिए.

05

जैसे-जैसे पंडित धीरेंद्र के प्रशंसकों की भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके साथ विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं. हाल ही में उनका भाई एक दलित लड़की की शादी में हथियार लहराता हुआ दिखाई दिया था. इस पर पंडित धीरेंद्र ने कहा था कि हर बात को उनसे न जोड़ा जाए. जो करेगा, सो भरेगा.

  • 05

    PHOTOS: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुंबई वालों के लिए शेयर की खुशखबरी, जानिए कहां लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार

    पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने नए वीडियों में कहा है, 'जय सियाराम, बागेश्वर धाम की जय, सिद्ध गुरू भगवान श्री संन्यासी बाबा की जय. मुंबईवासियों के लिए पुनः बड़ी खुश खबरी है. वहां बागेश्वर बालाजी की कृपा से 18 मार्च को एक दिवसीय दिव्य दरबार लगने जा रहा है. 19 मार्च को आशीर्वचन होगा. यह आयोजन सेंट्रल पार्क मैदान, एसके स्टोन, मीरा रोड (ईस्ट) मुंबई में होगा.

    MORE
    GALLERIES