Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /bageshwar dham photos dheerendra krishna shastri lays foundation of new bageshwar dham in ...

PHOTOS: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, देश में बनेगा एक और बागेश्वर धाम, जानें कहां

देशभर में प्रसिद्ध एमपी के बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि छतरपुर के अलावा देश में एक और बागेश्वर धाम होगा. यह धाम मुंबई में बनाया जा रहा है. 21 मार्च को उसका भूमिपूजन हुआ. बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया के मुताबिक, यह भूमिपूजन मुंबई के भिवंडी में हुआ है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में मुंबई प्रवास पर संकेत दिया था कि अब वे भी मुंबईवाले होने जा रहे हैं. (तस्वीरें साभार - twitter@bageshwardham)

01

बता दें, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18-19 मार्च को मुंबई में थे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. पहले दिन उनका दिव्य दरबार लगा और दूसरे दिन प्रवचन हुए. दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र ने कई लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि अब वे हमेशा इस कार्यक्रम में आने वालों के साथ रहेंगे.

02

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से लोगों से वादा किया कि वे किसी को भी दुखी नहीं होने देंगे. उन्होंने लोगों को खुशहाल जीवन के कई उपाय भी बताए. उन्होंने कहा कि बालाजी के नाम का नारियल बांध दें और 'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होहिं तात तुम पाहीं' का 108 बार पाठ कर लीजिए. आपका बन जाएगा.

03

लोगों के पूछने से पहले ही उन्होंने कह दिया कि आप दुनिया में कहीं भी रहकर तपस्वी बाबा का आशीर्वाद ले सकते हैं. आप लगातार उनके नाम का जाप कीजिए उनका ध्यान कीजिए, वो हमेशा आपके साथ रहेंगे.

04

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र की मांग भी उठी. कई लोग इस तरह के पोस्टल लिए खड़े दिखाई दिए. इस पर धीरेंद्र ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर सभी साथ देंगे तो भारत एक दिन हिंदू राष्ट्र होगा.

05

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नागपुर विवाद के बाद यह दूसरा महाराष्ट्र दौरा है. नागपुर में उनके खिलाफ अंध विश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था. अंधविश्वास उन्मूलन से जुड़े लोगों ने उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. दूसरी और, डॉ. प्रकाश टाटा ने उन्हें मन की बात बताने पर एक करोड़ रुपये देने की चुनौती दी थी.

  • 05

    PHOTOS: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, देश में बनेगा एक और बागेश्वर धाम, जानें कहां

    बता दें, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18-19 मार्च को मुंबई में थे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. पहले दिन उनका दिव्य दरबार लगा और दूसरे दिन प्रवचन हुए. दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र ने कई लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि अब वे हमेशा इस कार्यक्रम में आने वालों के साथ रहेंगे.

    MORE
    GALLERIES