Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /bageshwar dham photos no problem if you do not have bageshwar dham parcha do this thing to...

PHOTOS: बागेश्वर धाम का पर्चा नहीं बना तो कोई बात नहीं, घर बैठे कर सकते हैं ये काम

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुंबई में धूम मचा दी है. इस दौरान उन्होंने मुंबईवासियों सहित पूरे देश को बताया कि अगर बागेश्वर धाम में उनका पर्चा नहीं बन पा रहा हो तो क्या करें. उन्होंने बताया कि लोग चाहें तो घर में ओम बागेश्वराय नमः का जाप कर सकते हैं. अगर, घर में बीमारी है तो हनुमान चालीसा की चौपाई, नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा,' का 108 बार जाप कर सकते हैं. इसके साथ 5 आहूति दें. गंगाजल रोगी को पिलाएं. इससे रोग में आराम लगने लगेगा. (तस्वीरें साभार - twitter@bageshwardham)

01

बागेश्वर दाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18 और 19 को मुंबई में थे. उनका कार्यक्रम मीरा रोड में आयोजित किया गया था. 18 को दिव्य दरबार लगा और 19 को प्रवचन हुए. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ कार्यक्रम में पहुंची. लोगों ने कई घंटों तक पंडित धीरेंद्र का इंतजार किया और प्रवचन सुने.

02

अपने मुंबई कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब वे हमेशा इस कार्यक्रम में आने वालों के साथ रहेंगे. उन्होंने वादा किया कि वे किसी को भी दुखी नहीं होने देंगे. उन्होंने कई लोगों को कई तरह के उपाय बताए. उन्होंने कहा कि बालाजी के नाम का नारियल बांध दें और 'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होहिं तात तुम पाहीं' का 108 बार पाठ कर लीजिए. आपका बन जाएगा.

03

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आप दुनिया में कहीं भी रहकर तपस्वी बाबा का आशीर्वाद ले सकते हैं. इस कार्यक्रम में कई लोग 'भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएं' का पोस्टर लिए हुए थे. लोगों ने धीरेंद्र की इस बात का समर्थन किया कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए.

04

बता दें, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का उस विवाद के बाद दूसरा महाराष्ट्र दौरा है, जब नागपुर में उनके खिलाफ अंध विश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था. अंधविश्वास उन्मूलन से जुड़े लोगों ने उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. धीरेंद्र के विरोधियों ने उन्हें चुनौती भी दी थी. लेकिन, उनके चुनौती देने से पहले धीरेंद्र दूसरे दौरे पर चले गए थे.

05

मुंबई के दौरे से ठीक पहले भी छिंदवाड़ा के आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा ने कहा था कि अगर देश का कोई भी पर्चा निकालने वाला बाबा उनके मन की बात बता दे, तो वे उसे एक करोड़ रुपये देंगे. इस पर धीरेंद्र ने कहा था कि वह कोई फरमाइशी गीत नहीं हैं, कि जो कुछ कहेगा तो वे करने लगेंगे.

  • 05

    PHOTOS: बागेश्वर धाम का पर्चा नहीं बना तो कोई बात नहीं, घर बैठे कर सकते हैं ये काम

    बागेश्वर दाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18 और 19 को मुंबई में थे. उनका कार्यक्रम मीरा रोड में आयोजित किया गया था. 18 को दिव्य दरबार लगा और 19 को प्रवचन हुए. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ कार्यक्रम में पहुंची. लोगों ने कई घंटों तक पंडित धीरेंद्र का इंतजार किया और प्रवचन सुने.

    MORE
    GALLERIES