बागेश्वर सरकार का नया स्टाइलिश लुक वायरल, इन राज्यों के भक्तों का करेंगे बेड़ा पार, देखें Photos
Written by:
Last Updated:
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया लुक वायरल हो रहा है. इस नई तस्वीर में वे गोगल पहने नजर आ रहे हैं. बता दें, पंडित शास्त्री कभी-कभी ही इस तरह के लुक में नजर आते हैं. वे अक्सर पारंपरिक कपड़े ही पहनते हैं. लेकिन, उनके कपड़ों की डिजाइन की चर्चा हर बार होती है. (तस्वीरें साभार-X@bageshwardham)

वैसे तो, पंडित धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में बुंदेलखंड महाकुंभ से फ्री हुए हैं, लेकिन उनका अगला शेड्यूल जारी हो गया है. ये शेड्यूल जून महीने तक का है. इस शेड्यूल के मुताबिक, उनकी श्री हनुमंत कथा और श्री राम कथा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित हरियाणा में होगी. इन कथाओं की तैयारी पूरी हो गई है. शहरों में वैन्यू की बुकिंग करीब-करीब पूरी है.

पंडित शास्त्री के शेड्यूल के मुताबिक, 18 से 20 मार्च तक वे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में श्री हनुमंत कथा करेंगे. 28 मार्च से 1 अप्रैल तक महाराष्ट्र के नागपुर को मोहाड़ी में श्री राम कथा करेंगे. 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद श्री राम कथा करेंगे. 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नेपाल में श्री राम कथा करेगे. 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बागेश्वर धाम, छतरपुर में श्री हनुमंत कथा करेंगे. 1 मई से 5 मई तक हरियाणा के हिसार में श्री राम कथा करेंगे. 10 मई से 14 मई तक राजस्थान के पथमेड़ा में श्री हनुमंत कथा करेंगे. 23 मई से 27 मई तक झारखंड के पलामू में श्री हनुमंत कथा करेंगे. 5 जून से 9 जून तक एमपी के नरसिंहपुर में श्री हनुमंत कथा करेंगे.
Advertisement

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में हाल ही में बुंदेलखंड महाकुंभ आयोजित किया गया था. इसमें 151 गरीब कन्याओं की शादी कराई गई. इस विवाह में जोड़ों को शादी के सामान के अलावा दूल्हों को बाइक भी दी गई. इस महाकुंभ में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. कई दिनों तक यहां मेला लगा रहा. लोगों के खाने से लेकर हर चीज की यहां व्यवस्था की गई थी.

इस महाकुंभ में विख्यात गायक बी प्राक, शंकर महादेवन, सोनू निगम तक शामिल हुए थे. कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने अपना कार्यक्रम अपने-अपने राम भी किया था. सैकड़ों भजन मंडलियों ने यहां लोगों को भक्ति से सराबोर कर दिया. गरीब कन्याओं के विवाह को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इन कन्याओं के विवाह से उनके बेटियों के चेहरों पर मुस्कान है. इससे उन माता-पिता को भी कन्यादान का सौभाग्य मिलता है, जिनकी बेटी नहीं है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
