आज के समय में पर्यावरण में पेड़ों की काफी अहमियत है मगर भोपाल में पुलिस ने वर्षों से एक जगह पर लगे हरे-भरे और छायादार वृक्षों को कटवा डाला. जिस स्थान पर इन पेड़ों की कटाई की गई वो जगह होमगार्ड पुलिस का हेडक्वार्टर है. यहां लगे एक दर्जन पेड़ों की नगर निगम ने नहीं बल्कि पुलिस के ही अमले ने कटाई कर दी (फोटो: न्यूज़ 18)
बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने अपने आलीशान दफ्तर बनाने के लिए एक दर्जन छायादार वृक्षों को कटवा दिया. आरोप लग रहे हैं कि होमगार्ड मुख्यालय में खाली जमीन होने के बावजूद भी हरे-भरे पेड़ों को काट कर हटाने का काम किया गया (फोटो: न्यूज़ 18)
भोपाल में पुलिस मुख्यालय के पास मध्य प्रदेश होमगार्ड और एसडीआरएफ का मुख्यालय भी स्थित है. यहां पर वर्षों से 12 पेड़ लगे हुए थे. इन वृक्षों में पीपल, इमली समेत कई छायादार पेड़ शामिल थे. इन पेड़ों को काटकर यहां पर अफसरों के लिए आलीशान बिल्डिंग बनाई जा रही है (फोटो: न्यूज़ 18)
जिस वक्त यह तस्वीर कैमरे में कैद की गई उस वक्त एसडीआरएफ की टीम पीपल के पेड़ को मशीनों से काट रही थी. पेड़ को रस्सी के सिरे से एक तरफ बांधा गया था और जवान मशीन के जरिए उसे जड़ों से काट कर गिरा रहे थे. साथ ही यहां लगे अन्य छायादार वृक्षों की भी पूरी तरह छंटाई कर दी गई थी. उन्हें भी काटने का काम चल रहा था (फोटो: न्यूज़ 18)
पेड़ों की कटाई के बारे में एसडीआरएफ और होमगार्ड के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले में चुप्पी साध ली. हालांकि कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि होमगार्ड मुख्यालय के द्वारा पेड़ों की कटाई के लिए नगर निगम को आवेदन दिया गया था जिसके बाद नगर निगम की टीम ने इन पेड़ों की कटाई की (फोटो: न्यूज़ 18)
Nitish Birthday Special: जेपी आंदोलन से 'सुशासन बाबू' तक कुछ ऐसी है नीतीश कुमार की कहानी
भारतीय आर्मी ने बनाया अपने ढंग का 'सीक्रेट स्वदेशी वॉट्सएप', कैसा है ये?
नेचुरल ब्यूटी हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस Amala Paul, हर लुक में ढाती हैं कहर, देखिए PHOTOS
आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता सोना, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा