Bhopal. कोरोना का संकट (Corona crisis) विकराल है. संकट कितना बड़ा क्यों न हो. मानवता और इंसानियत के सामने छोटा ही रहेगा. हाहाकार की इस घड़ी में भोपाल शहर के युवा समाजसेवी आगे आए हैं. वो गरीबों को राशन और होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों और अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के अटेंडेंट्स तक घर का बना शुद्ध और पौष्टिक खाना पहुंचा रहे हैं.
भोपाल. पूरे देश सहित राजधानी भोपाल भी कोरोना के भीषण संकट से गुजर रही है. ऐसे हालात में शहर के कुछ उदारमन उत्साही युवा ज़रूरत मंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. यह यंग ब्रिगेड जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है.
होम आइसोलेशन के मरीज हों या फिर अस्पताल हर जगह ये लोग मदद पहुंचा रहे हैं. हर रोज जरूरतमंद लोगों को राशन और खाने का पैकेट दिया जा रहा है. इस मदद से मरीजों के साथ उनके परिवार को बड़ी राहत मिल रही है.
युवाओं की ये टीम रॉयल राजपूत संगठन है. ये एम्स, जेपी समेत कई अस्पतालों में मरीजों और उनके परिवार को खाने के पैकेट हर रोज दे रही है. पिछले 5 दिन में बारह सौ से ज्यादा पैकेट जरूरतमंद लोगों को दिये जा चुके हैं.
इसके अलावा युवाओं की एक टीम हर रोज गरीबों को राशन भी बांट रही है. टीम में शामिल मान सिंह और उनकी टीम ने एक बड़ा किचन बना कर रखा है. यहां पर आपसी और समाज के सहयोग से खाना बनाया जाता है.
यहीं से खाने के पैकेट ये लोग अपनी कार के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं. इस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर और अस्पतालों के बाहर अपने नंबर चस्पा किए हैं.
युवाओं की टीम भोपाल में आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों तक भी खाने के पैकेट पहुंचा रही है. साकेत नगर में रहने वाले अपूर्व जैन फ्री होम मेड फूड के जरिए रोजाना लोगों तक खाना पहुंचाते हैं.
इसी तरह से कला कुंज संस्था की पूजा चौकसे भी 20 अप्रैल से लोगों तक खाने के पैकेट फूड फॉर पॉजिटिव के तहत भेज रही हैं. उनके पास लगातार कई फोन आते हैं. इसी फोन के आधार पर खाने के पैकेट्स की होम डिलीवरी उनकी टीम करती हैं.
जीवन सार्थक फाउंडेशन के शैलेंद्र दुबे भी भोपाल में बाहर से आ रहे मरीजों और उनके परिजनों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. वह शहर में रोजाना 100 से ज्यादा कॉल आने पर लोगों तक खाने के बिस्किट और दूसरा जरूरत का सामान भेजते हैं.
Apple ने पेश किया नया iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम, iPhone यूजर्स को अब मिलेंगे कई दिलचस्प फीचर्स
WTC Final के लिए अश्विन की जगह प्लेइंग-XI में पक्की नहीं, फिर भी की खास तैयारी, काउंटी तक का डेटा जुटाया
Shani Vakri 2023 Shasha Rajyoga: 17 जून से शनि होंगे वक्री, बनेगा शश राजयोग, 3 राशिवालों को धन, पैतृक संपत्ति लाभ