Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /bhopal metro rail update countdown begin train run in 6 months just before mp assembly ele...

विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, लेक सिटी में कर सकेंगे वर्ल्‍ड क्‍लास सफर

Bhopal Metro Train Update| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो शहरों में हाई-स्पीड महानगरीय सेवाओं की शुरुआत हो सकती है. प्रदेश की राजधानी भोपाल और 'मिनी मुंबई' कहे जाने वाले इंदौर में मेट्रो ट्रेन का परिचालन सितंबर से होने की संभावना है. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन परिचालन में अब 200 से भी कम दिन शेष हैं.

01

बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी, बग्घी, साइकिल, ऑटो, मिनी बस और BRTS कॉरीडोर की सवारी का लुत्फ उठा चुके भोपाल के लोग जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सवारी करते नजर आएंगे. जी हां, भोपाल में इसी साल मेट्रो ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने की तैयारी तेज कर दी गई है. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मानें तो अगले 6 महीनों के भीतर भोपाल मेट्रो पटरी पर दिखने लगेगी. यानी एमपी विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल के लोग मेट्रो ट्रेन की वर्ल्ड क्लास सवारी कर सकेंगे. (फोटो साभारः MPMRCL)

02

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक राज्य के दो शहरों में इस साल मेट्रो परिचालन की शुरुआत की जा सकती है. प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो की शुरुआत होगी. हालांकि दोनों शहरों में शुरुआती दिनों में कम दूरी में ही मेट्रो ट्रेन चलेगी. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यानी कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन चुनाव से पहले ही दोनों शहरों में रहने वाले लाखों लोगों को मेट्रो ट्रेन की सौगात दे सकता है. (फोटो साभारः MPMRCL)

03

राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से किया जा रहा है. मेट्रो रूट के पिलर का काम हो या स्टेशनों का निर्माण कार्य, MPMRCL जोर-शोर से काम पूरा करने में जुटा हुआ है. इसके तहत भोपाल और इंदौर, दोनों ही शहरों में सितंबर के महीने से मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है. (फोटो साभारः MPMRCL)

04

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की योजना के मुताबिक भोपाल में जहां 4 किलोमीटर की दूरी में मेट्रो ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की जा सकती है, वहीं इंदौर में 6.3 किलोमीटर के ट्रैक पर मेट्रो को शुरुआती चरण में दौड़ाने का लक्ष्य है. भोपाल में AIIMS से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक मेट्रो के आठ स्टेशन बनाए जाने हैं. इनमें एम्स, अलकापुरी, बोर्ड आफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन एक, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज शामिल है. (फोटो साभारः MPMRCL)

05

भोपाल मेट्रो के लिए कोच का निर्माण गुजरात में चल रहा है. फ्रांस की कंपनी के सहयोग से शुरू की गई इस फैक्ट्री में भोपाल मेट्रो के कोच बनाए जाएंगे. भोपालवासियों को वर्ल्ड क्लास मेट्रो में सफर करने का मौका मिले, इसके लिए कोच को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. अत्यधिक भीड़ होने पर भी इन बोगियों में मुसाफिरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. (फोटो साभारः MPMRCL)

  • 05

    विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, लेक सिटी में कर सकेंगे वर्ल्‍ड क्‍लास सफर

    बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी, बग्घी, साइकिल, ऑटो, मिनी बस और BRTS कॉरीडोर की सवारी का लुत्फ उठा चुके भोपाल के लोग जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सवारी करते नजर आएंगे. जी हां, भोपाल में इसी साल मेट्रो ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने की तैयारी तेज कर दी गई है. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मानें तो अगले 6 महीनों के भीतर भोपाल मेट्रो पटरी पर दिखने लगेगी. यानी एमपी विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल के लोग मेट्रो ट्रेन की वर्ल्ड क्लास सवारी कर सकेंगे. (फोटो साभारः MPMRCL)

    MORE
    GALLERIES