बीजेपी के वेटरन और असंतुष्ट नेता बाबूलाल गौर से मिलने आज बीजेपी के पूर्व नेता रामकृष्ण कुसमरिया पहुंचे. कुसुमरिया विधानसभा चुनाव में पार्टी से बग़ावत कर चुके हैं.
बाबूलाल गौर विधान सभा चुनाव के समय से असंतुष्ट चल रहे हैं. शुक्रवार को कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री जीतू पटवारी उनसे मिलने पहुंचे थे.
जीतू पटवारी गौर से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे थे. गौर ने घर में लगी सीएम कमलनाथ की फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा था, हमारे नेता यही हैं.
गौर ने जीतू पटवारी के साथ बैठकर गुफ़्तगूं की. दरअसल हाल ही में गौर ने बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उन्हें भोपाल से टिकट का ऑफऱ दिया है.
बाहर निकल कर जीतू पटवारी ने मीडिया में बयान दिया कि गौर साहब राजनीति में मेरे पिता की तरह हैं. उन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया.
कांग्रेस नेताओं के बाबूालल गौर से मिलने की खबर फैली तो पार्टी के लोकसभा प्रदेश प्रभारी स्वतंत्र देव भी देर शाम उनके घर पहुंचे. बाद में ये कहकर अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की कि, गौर साहब को लोकसभा टिकट देने का फैसला संसदीय बोर्ट करेगा.
दरअसल बाबूलाल गौर के कांग्रेस में जाने की अटकलें उस दिन से शुरू हो गयी थीं, जब पिछले महीने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनके घर जाकर लंच किया था.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार