साल 2018 में जनरल बिपिन रावत के साथ मधुलिका रावत ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय में आई थीं. डॉ. रोज़ा ने बताया कि बस मधुलिका से वही उनकी आखिरी मुलाकात थी. डॉ. रोज़ा के मुताबिक मधुलिका ने सहेलियों का एक वाट्सअप ग्रुप बनाया था, जिस पर उनकी मैसेज के जरिए बातचीत हुआ करती थी. फरवरी में उनकी सभी क्लासमेट्स ने ग्रुप टूर प्लान किया था. मधुलिका ने फरवरी में ग्वालियर आने का वादा किया था. लेकिन अब ये वादा कभी पूरा नही होगा.
मधुलिका रावत ग्वालियर आकर अपनी पुरानी यादों में खो गयी थीं. यहां उन्होंने सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं से भी मुलाकात की थी. मधुलिका और रोज़ा सहित कुल 6 छात्राएं एक रूम में रहती थीं. रोज़ा का कहना है मधुलिका बेहतरीन टेबल टेनिस प्लेयर थीं. रोज़ा और मधुलिका की जोड़ी ने डबल्स में खिताब भी जीता था. रोज़ा के मुताबिक मधुलिका हेल्पिंग नेचर की दोस्त थीं. मधुलिका से दोस्ती उसी गर्मजोशी से बरकरार रही.
क्रिएटिव स्टाइल में साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी से लें टिप्स, यहां देखें फोटोज़
B'day Spl: जब एक वजह से शीशे के सामने खुद को देख फूट-फूटकर रोने लगी थी बालिक वधू' की 'आनंदी', जानें माजरा
PHOTOS: पीठ पर डाक, बर्फ-ग्लेशियरों के बीच 30 किमी की पैदल यात्रा, हिमाचल के प्रेम लाल को मिला मेघदूत सम्मान
चीन के स्पेसक्राफ्ट ने 1344 चक्कर लगाकर खींची मंगल की खूबसूरत तस्वीरें