PHOTOS: दूल्हा देव भगवान से जुड़ी अनकही-अनसुनी कहानियां, दावा- यहां विज्ञान की नहीं चलती

हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों और मान्यताओं का देश है. हजारों देवी-देवताओं को यहां पर पूजा जाता है. इनसे जुड़ी अलौकिक शक्तियों और चमत्कारों की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. ऐसी ही कई कहानियां हैं मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित ‘दादा दरबार’ की. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वह स्थान है जहां रास्ते को भी ‘रास्ता’ बदलना पड़ता है. यह वो स्थान हैं जहां कई चमत्कार होते हैं. नरसिंहपुर के दादा दरबार में ‘दूल्हा देव’ भगवान नेशनल हाईवे के बीचों-बीच विराजे हैं. जो भी यहां से गुजरता है उनके चरणों में शीश झुकाता है.

First Published: