बता दें, यह यात्रा 7 रातें/8 दिन की है. इस यात्रा में लोगों को हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. आईआरसीटीसी के पैकेज के मुताबिक, इसके लिए बजट क्लास- स्लीपर क्लास के यात्रियों को 12950 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड क्लास-स्लीपर क्लास के यात्रियों को 14650 रुपये प्रति व्यक्ति और कंफर्ट क्लास-एसी क्लास के यात्रियों को 24050 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.
इस विशेष पर्यटन ट्रेन के यात्रियों को चाय-नाश्ता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा. उनकी हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. बजट क्लास के यात्रियों को हॉल या धर्मशाला में. स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल और कंफर्ट क्लास के यात्रियों को रात में एसी-इकॉनोमिक होटल में रुकने और फ्रेश होने की सुविधा दी जाएगी.
आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, बजट और स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों और कंफर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों में स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. यात्रियों से जो टिकट ली जाएगी, उसमें 4 लाख का बीमा शामिल रहेगा. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. सभी को कोविड के नियम मानने होंगे. कोच, टॉयलेट, सीट और यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड फ्री में दिए जाएंगे. इस ट्रेन की बुकिंग चालू हो गई है.
इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से कराई जा सकती है. इसके अलावा आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर ऑफिस में भी बुकिंग कराई जा सकती है. भोपाल में – 9321901862, 8287931656, 8287931724, 8287931729, इंदौर में – 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865, जबलपुर में- 0761-4010702, 9321901832, 8287931724 पर बुकिंग कराई जा सकती है.
दीपिका पादुकोण को इंप्रेस करने के लिए क्या-क्या नहीं करते थे रणवीर सिंह? खुद ही बताई थी पूरी कहानी
मानसून के साथ शहरों में सांपों ने उड़ाए होश, कहीं जूते में तो कहीं बाथरूम से किया रेस्क्यू, देखें फोटो
एकनाथ शिंदे के बच्चों के साथ क्या हुआ था, जिसे याद कर भावुक हो गए महाराष्ट्र के CM
दीपिका पादुकोण से फैंस ने चिल्लाकर कहा- 'We love you', एक्ट्रेस बोलीं- 'अब मैं शादीशुदा हूं'