मध्य प्रदेश की चर्चित शख्सियतों में प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी का नाम भी जुड़ गया है. जया वैसे तो भगवान श्री कृष्ण की भक्त हैं. लेकिन, नवरात्रि पर उनका मां से जुड़ा कोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका कहना है, 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलती जैसे मां का प्यार, पिता की तुम्हारे लिए चिंता और पुराने सच्चे दोस्तों का साथ.' जया ने मां को जीवन में काफी महत्व दिया है. (तस्वीरें साभार- जया किशोरी फेसबुक)
उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'भगवान को आज तक लोग गलत बोल रहे हैं. उनकी भी शिकायतें हो रही हैं. उनकी भी बुराइयां हो रही हैं. आपको लगता है कि आपकी बुराई नहीं होगी, बिल्कुल होगी. इस तरह का परिवर्तन आ ही नहीं सकता कि दुनिया में एक सौ एक फीसदी सब ठीक हो चुका है. कुछ भी गलत नहीं है, ये हो ही नहीं सकता. सही-गलत संतुलन है. ये चलता ही रहेगा. ये आप पर हावी न हो ये आपका काम है.
उनका मानना है कि अगर आप अध्यात्म में अपनी किसी चिंता या परेशानी के कारण जा रहे हैं तो आपकी साधना ज्यादा टिकेगी नहीं. क्योंकि, जैसे ही वह परेशानी खत्म हुई आप अध्यात्म छोड़ देंगे. उनका कहना है कि अध्यात्म सबके लिए अलग-अलग हो सकता है. किसी को पढ़कर आनंद आता है, तो किसी को सामाजिक कार्य करने में आनंद आता है.
जया किशोरी ने कहा कि कोई भी अच्छा काम किसी के गलत नहीं हो सकता है. ये हो सकता है कि जब आप अच्छा काम शुरू करें तो वो शुरूआत में परिवार को उचित नहीं लगे, लेकिन जब परिणाम आएगा तो उनके लिए भी अच्छा होगा. आप अच्छा काम किसी के कहने पर छोड़िए मत, करते रहिए. लोग बीच में अड़ंगा लगाते रहेगे, आप आगे बढ़ते रहिए.
जया किशोरी का कहना है कि आप अवसर का इंतजार मत कीजिए. अपनी तैयारी पूरी रखिए, ताकि जब समय आए तो आपकी तैयारी पूरी हो और आप अवसर का पूरा लाभ ले सकें. आप को अपने शब्दों पर पूरा ध्यान देना चाहिए. कई बार कही हुई बातें सच हो जाती हैं. अगर कुछ आपके गलत भी हो रहा है तो आपको कहना चाहिए कि सब ठीक हो रहा है.
जया किशोरी का परिवार कोलकाता में रहता है. वे कृष्ण भक्त हैं और देशभर में कथा करती हैं. उनका वास्तविक नाम जया शर्मा है. गुरु ने उन्हें किशोरी की उपाधि दी. इसके बाद वह अपना नाम जया किशोरी ही लिखने लगीं.