मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की युवा स्वाभिमान योजना में मवेशियों को हांकने की भी ट्रेनिंग दी जाएगा. राज्य सरकार ने ट्रेनिंग देने वाले विषयों में शहरी क्षेत्र में गायों को हांकने के ट्रेंड को भी शामिल किया है.
सरकार के मवेशियों को हांकने के ट्रेंड में युवा खासी दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं. भोपाल और इंदौर में युवाओं ने मवेशी हांकने के ट्रेंड में ट्रेनिंग के लिए आवेदन भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि शहरी इलाकों के कांजी हाउस में गायों व अन्य मवेशियों को हांक कर लाने की व्यवस्था होती है और सरकार इस तरह के ट्रेंड में युवाओं को ट्रेनिंग देने का प्लान कर रही है. युवा स्वाभिमान योजना के पोर्टल पर इस ट्रेंड से जुड़ी जानकारी शामिल है.
इस योजना के तहत कमलनाथ सरकार युवाओं को सौ दिन की ट्रेनिंग के जरिए चार हजार रुपये मासिक स्टाइफंड देने की व्यवस्था कर रही है और अब तक ढाई लाख से ज्यादा युवाओं ने इस योजना में पंजीयन कराया है.
युवा स्वाभिमान योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को पशु हांकने वाले, बढ़ई, मिस्त्री, सफाई कर्मी, सिलाई जैसे कई कार्यों का प्रशिक्षण देगी. इन कार्यों में रूची रखने वाले युवा पोर्टल पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
शहरों में अक्सर आवारा पशुओं(मवेशियों) की समस्या आम रहती है. इसी के मध्यनजर सरकार पशु हांकने में विशेष ट्रेनिंग उपलब्ध करवा कर शहरों को आवारा पशुओं की समस्या से मुक्त करने की कोशिश कर रही है. हालांकि इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है.