कंप्यूटर बाबा की पहचान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नामदेव दास त्यागी के तौर पर है. टेक्नोलोजी का ज्यादा इस्तेमाल के कारण वह स्वामी नामदेव दास त्यागी से कम्प्यूटर बाबा कहलाए जाने लगे. कम्प्यूटर बाबा दिगंबर अखाड़े से हैं.
मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों साधु-संतों की चर्चा है. उनमें सबसे चर्चित चेहरा इन दिनों कम्प्यूटर बाबा का है.
कम्प्यूटर बाबा इन दिनों संतों की जमात के साथ भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. वो कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में धुनी रमाए हैं.
किसी ज़माने में कम्प्यूचर बाबा शिवराज सिंह के ख़ास थे. शिवराज सरकार ने उन्हें नर्मदा संरक्षण समिति का सदस्य बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था.
लेकिन बाद में बाबा की शिवराज सरकार से ठन गयी और उन्होंने पाला बदल लिया. विधानसभा चुनाव के दौरान वो खुलकर कांग्रेस के समर्थन में आ गए.
कम्प्यूटर बाबा पहले बीजेपी के विरोध में उतरे और फिर कांग्रेस का समर्थन कर दिया. अब वो भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए धूनी रमाए बैठे हैं.
अपने साथ वो संतों की जमात लेकर आए हैं. सैकड़ों संत यहां दिग्विजय सिंह के समर्थन में मैदान में उतर आए हैं.
स्वामी नामदेव दास त्यागी से ये कम्प्यूटर बाबा इसलिए कहलाए क्योंकि बाबा हाईटेक हैं. कम्प्यूटर बाबा दिगंबर अखाड़े के हैं. उनकी पहचान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नामदेव त्यागी के तौर पर है. बाबा का इंदौर के अहिल्या नगर में आश्रम है.वो रहते तो कुटिया में हैं, लेकिन चलते हेलिकॉप्टर से हैं. वो हाईटैक हैं. फेसबुक पर लगातार सक्रिय रहते हैं. भक्तों से लगातार चैटिंग करते हैं. उनका नाम साथी साधु संतों ने ही रखा है
सिर्फ बेवकूफ ही ऐसा करेंगे....शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर कह डाली ऐसी बात, विवाद होना तय!
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?