कमलनाथ सरकार बुजुर्गों को मुफ्त प्रयागराज कुंभ यात्रा करा रही है. मंगलवार को कुंभ यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन भोपाल से रवाना हुई.
सरकार ने करीब 3 हजार 600 यात्रियों को कुंभ यात्रा कराने का फैसला किया है. इसके लिए 4 स्पेशल ट्रेने चलाई गईं हैं.
ट्रेन में हर 10 यात्री के साथ एक केयरटेकर को भेजा गया है जो यात्रा के दौरान और कुंभ स्नान में भी बुजुर्ग यात्रियों के साथ रहेगा.
ट्रेन को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उससे पहले उन्होंने रलवे अफसरों से ट्रेन में व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
बुजुर्ग यात्रियों में भी कुंभ जाने का इतना उत्साह था कि ट्रेन में चढ़ने के लिए उनके बीच आपाधापी मच गई.
बुजुर्ग यात्रियों के लिए रेलवे ने आईकार्ड जारी किया है. इसमें उनका नाम-पता और फोन नंबर लिखा है.
कुंभ स्पेशल ट्रेन भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से रवाना हुई. सरकार की तरफ से संचालित बुज़ुर्गों की यह कुंभ यात्रा 12 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगी. पूरे प्रदेश में अलग-अलग शहरों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
बुजुर्गों को अपने साथ एक केयरटेकर ले जाने की छूट है. उसका खर्च भी सरकार उठाएगी. कुंभ के दौरान बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उनके साथ केयरटेकर भेजे जा रहे हैं. कुल 400 केयरटेकर भी कुंभ की यात्रा करेंगे.
14-18 फरवरी - बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, जबलपुर, वाराणसी होते हुए ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी. 22-26 फरवरी - शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, कटनी, वाराणसी होते हुए ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी