देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके पिता 2020 कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. 25 साल के ग्वालियर राजघराने के वारिस अभी राजनीति के गुर सीख रहे हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मां प्रियदर्शिनी सिंधिया के साथ अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया था. हालांकि उनके पिता यह चुनाव हार गए थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के फैसले के दौरान महाआर्यन के ट्वीट ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने पिता के फैसले पर गर्व करते हुए ट्वीट किया था. यह पहला मौका था जब सिंधिया खानदान की चौथी पीढ़ी सियासी तौर पर मुखर नजर आई थी. ट्वीट के जरिये महाआर्यमन ने लिखा था, "इतिहास गवाह है कि मेरा परिवार कभी भी सत्ता का भूखा नहीं रहा. जैसा कि हमने वादा किया था कि हम भारत और मध्य प्रदेश में प्रभावी बदलाव लाएंगे."
boAt का बड़ा धमाका, एक बार चार्ज करने पर 120 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स, कीमत भी मामूली!
शरीर खोखला कर देता है अकेलापन ! 5 गंभीर बीमारियों का बढ़ता है खतरा, महिलाएं रखें खास ख्याल
'बालिका वधू' की भोली सी 'आनंदी' हो गई हैं काफी ग्लैमरस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब कर रहीं ये काम
हार्दिक की तरह थोड़े स्टाइलिश-थोड़े जिंदादिल थे पापा, 1 अजीब आदत पर कृणाल भी हुए हैरान, MI से जुड़ा है किस्सा